Visitor Counter

Saturday, 2 January 2016

PM condemns terror attack in Pathankot

The Prime Minister Shri Narendra Modi has strongly condemned the terror attack in Pathankot and has said that enemies of humanity who cannot see the nation succeed, had attempted to cause harm to the Indian Armed Forces. He saluted the Armed Forces for successfully defeating the designs of the terrorists, and paid homage to the jawans who were martyred during the operation. The Prime Minister said this while speaking at a public meeting for the inauguration of the Centenary Celebrations of His Holiness Jagadguru Dr. Sri Shivarathri Rajendra Mahaswamiji of Sri Suttur Math at Maharaja College ground in Mysuru. Following is the excerpt from the PM's speech:

"आज जब में इस पवित्र कार्यक्रम में आया हूं, मैं देश के जवानों का गर्व करना चाहता हूं, देश के सुरक्षा बलों का गर्व करना चाहता हूं, उनका अभिनंदन करना चाहता हूं। जब युद्ध होते हैं तो दुश्मन देश, अपने सामने वाले देश की सैन्य शक्ति पर घात करने के प्रयास करता है। आज मानवता के दुश्मनों ने जो भारतीय प्रगति को देखने की उनको परेशानी हो रही है, ऐसे तत्वों ने ऐसी ताकतों ने पठानकोट में हिंदुस्तान की सैन्य शक्ति का अंग Airbase देने का प्रयास किया है। मैं देश के सुरक्षा बलों को बधाई देता हूं कि दुश्मनों के उन इरादों को उन्होंने खाक में मिला दिया। उनको सफल नहीं होने दिया और जिन जवानों ने शहादत दी है, उनकी शहादत को मैं नमन करता हूं और देशवासियों को मैं विश्वास दिलाता हूं कि हमारे सुरक्षा बलों में वो सामर्थ्य है कि दुश्मनों की कोई भी नापाक इरादों को उठते ही वो खत्म करने की ताकत रखते हैं और देश को सुरक्षा प्रदान करते हैं। उन जांबाज जवानों को बधाई देता हूं, उन सुरक्षा बलों को अभिनंदन करता हूं और ऐसे समय राष्ट्र का आत्मविश्वास, राष्ट्र का धैर्य और राष्ट्रीय एकता एक स्वर में राष्ट्र जब बोलता है तो दुश्मन के घर नष्ट हो जाते हैं। उस संकल्प लेकर के आगे बढ़ें। "

No comments:

Post a Comment