Visitor Counter

Monday, 23 May 2016

India’s Reusable Launch Vehicle-Technology Demonstrator (RLV-TD), Successfully Flight Tested

     

Sriharikota : Today, May 23, 2016 ISRO successfully flight tested India’s first winged body aerospace vehicle operating in hypersonic flight regime.

In this experimental mission, the HS9 solid rocket booster carrying RLV-TD lifted off from the First Launch Pad at Satish Dhawan Space Centre, Sriharikota at 07:00hr IST. After a successful flight of 91.1second, HS9 burn out occurred, following which both HS9 and RLV-TD mounted on its top coasted to a height of about 56 km. At that height, RLV-TD separated from HS9 booster and further ascended to a height of about 65km.

From that peak altitude of 65 km, RLV-TD began its descent followed by atmospheric re-entry at around Mach 5 (five times the speed of sound). The vehicle’s Navigation, Guidance and Control system accurately steered the vehicle during this phase for safe descent. After successfully surviving a high temperatures of re-entry with the help of its Thermal Protection System (TPS), RLV-TD successfully glided down to the defined landing spot over Bay of Bengal, at a distance of about 450km from Sriharikota, thereby fulfilling its mission objectives. The vehicle was successfully tracked during its flight from ground stations at Sriharikota and a shipborne terminal. Total flight duration from launch to landing of this mission of the delta winged RLV-TD, lasted for about 770seconds.

In this flight, critical technologies such as autonomous navigation, guidance & control, reusable thermal protection system and re-entry mission management have been successfully validated.

ISRO acknowledge the support of Indian coast guard and National Institute of Ocean technology (NIOT) for the mid sea wind measurement and shipborne telemetry respectively in this mission.

President of India congratulates ISRO on the successful launch of India’s first Re-Usable Launch Vehicle –Technology Demonstrator

The President of India, Shri Pranab Mukherjee has congratulated the Indian Space Research Organization (ISRO) on the successful launch of India’s first Re-usable Launch Vehicle–Technology Demonstrator (RLV-TD).

In a message to Shri A.S. Kiran Kumar, Chairman of ISRO, the President has said, “I extend my hearty congratulations to you and your entire team at the Indian Space Research Organization (ISRO) on the successful launch of India’s first Re-usable Launch Vehicle –Technology Demonstrator (RLV-TD).

The launch of RLV-TD is an important achievement made by the ISRO and takes India into the ranks of leading nations of the world with space shuttle capabilities. The nation is proud of this achievement.

Kindly convey my greetings to all members of your team of scientists, engineers, technologists and others involved in this great mission. I wish the ISRO continued success in all its future endeavours”.

PM congratulates ISRO scientists, on the launch of India's first indigenous space shuttle RLV-TD
The Prime Minister, Shri Narendra Modi has congratulated the ISRO scientists, on the launch of India's first indigenous space shuttle RLV-TD.

"Launch of India's first indigenous space shuttle RLV-TD is the result of the industrious efforts of our scientists. Congrats to them.

The dynamism and dedication with which our scientists and ISRO have worked over the years is exceptional and very inspiring", the Prime Minister said.

Sunday, 22 May 2016

Modi arrives in Iran; Chabahar port,energy ties high on agenda



Tehran, May 22 (PTI)
 Looking to strengthen trade, investment and energy ties with Iran, Prime Minister Narendra Modi today arrived here on a two-day visit, during which a crucial agreement is expected to be signed on developing the strategic Chabahar port.

Modi, who is the first Indian Prime Minister having visited Iran in the last 15 years, was received at the Mehrabad International Airport by Iran's Finance and Economic Affairs Minister Ali Tayyebnia, after which he left for a local Gurudwara to meet people of Indian origin here.

Formal talks with Iranian President Hassan Rouhani are scheduled for tomorrow morning after a ceremonial welcome for the Prime Minister. Rouhani will also host a lunch for him.

Modi will also call on Iran's Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei as well before his return.

Ahead of his arrival, Modi in a series of tweets said, "Enhancing connectivity, trade, investments, energy partnership, culture and people to people contacts would be our priority."

"My meetings with President Rouhani and Hon'ble Supreme Leader of Iran will provide an opportunity to advance our strategic partnership," the Prime Minister added.

Besides signing a deal on development of Phase-1 of the Chabahar port, India is looking at doubling oil imports from the Persian Gulf nation, which a few years back was its second-biggest oil supplier, as well as making progress on getting rights to develop a giant gas field in the energy-rich country.

India's Road Transport, Highways and Shipping Minister Nitin Gadkari will also be present there for the signing of the agreement on Chabahar port.

Post-sanctions Iran has seen a flurry of diplomatic and business activities with leaders from China to Korea courting Tehran.

In the run-up to Modi's visit, Transport Minister Gadkari, Oil Minister Dharmendra Pradhan and External Affairs Minister Sushma Swaraj had visited Tehran.

Stating that he looked forward to the conclusion of the Chahbahar agreement during his visit, the Prime Minister said "India and Iran enjoy civilisational ties and have shared interest in the peace, security, stability and prosperity of the region.

PM's visit to Iran



The Prime Minister, Shri Narendra Modi will toady begin his two day official visit to Iran.

In a series of tweets on his Twitter Account, the Prime Minister said:

"I am looking forward to my visit to Iran today and tomorrow, at the invitation of President Rouhani.

India and Iran enjoy civilizational ties and have shared interest in the peace, security, stability and prosperity of the region.

My meetings with President Rouhani and Hon’ble Supreme Leader of Iran will provide an opportunity to advance our strategic partnership.

Enhancing connectivity, trade, investments, energy partnership, culture and people to people contacts would be our priority.

I also look forward to the conclusion of the Chahbahar Agreement during my visit.

I will visit Gurudwara in Tehran and inaugurate an International Conference on ‘retrospect and prospect’ of India and Iran relations."

The Prime Minister, Shri Narendra Modi addressing the gathering, at Bhai Ganga Singh Sabha Gurudwara, in Tehran on May 22, 2016.

Text of PM’s “Mann ki Baat”programme on All India Radio, on 22.05.2016

PM Photo  मेरे प्यारे देशवासियो, नमस्कार। फिर एक बार मुझे ‘मन की बात’ करने का अवसर मिला है। मेरे लिए ‘मन की बात’ ये कर्मकाण्ड नहीं है। मैं स्वयं भी आपसे बातचीत करने के लिए बहुत ही उत्सुक रहता हूँ और मुझे खुशी है कि हिन्दुस्तान के हर कोने में मन की बातों के माध्यम से देश के सामान्यजनों से मैं जुड़ पाता हूँ। मैं आकाशवाणी का भी इसलिए भी आभारी हूँ कि उन्होंने इस ‘मन की बात’ को शाम को 8.00 बजे प्रादेशिक भाषाओं में प्रस्तुत करने का सफल प्रयास किया है। और मुझे इस बात की भी खुशी है कि जो लोग मुझे सुनते हैं, वे बाद में पत्र के द्वारा, टेलीफोन के द्वारा, MyGov website के द्वारा, Narendra Modi App के द्वारा अपनी भावनाओं को मेरे तक पहुंचाते हैं। बहुत सी आपकी बातें मुझे सरकार के काम में मदद करती हैं। जनहित की दृष्टि से सरकार कितनी सक्रिय होनी चाहिए, जनहित के काम कितने प्राथमिक होने चाहिए, इन बातों के लिए आपके साथ का मेरा ये सम्वाद, ये नाता बहुत काम आता है। मैं आशा करता हूँ कि आप और अधिक सक्रिय हो करके लोक-भागीदारी से लोकतंत्र कैसे चले, इसको जरूर बल देंगे। 

गर्मी बढ़ती ही चली जा रही है। आशा करते थे, कुछ कमी आयेगी, लेकिन अनुभव आया कि गर्मी बढ़ती ही जा रही है। बीच में ये भी ख़बर आ गयी कि शायद मानसून एक सप्ताह विलम्ब कर जाएगा, तो चिंता और बढ़ गयी। क़रीब-क़रीब देश का अधिकतम हिस्सा गर्मी की भीषण आग का अनुभव कर रहा है। पारा आसमान को छू रहा है। पशु हो, पक्षी हो, इंसान हो, हर कोई परेशान है। पर्यावरण के कारण ही तो ये समस्याएँ बढ़ती चली जा रही हैं। जंगल कम होते गए, पेड़ कटते गए और एक प्रकार से मानवजाति ने ही प्रकृति का विनाश करके स्वयं के विनाश का मार्ग प्रशस्त कर दिया। 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस है। पूरे विश्व में पर्यावरण के लिए चर्चाएँ होती हैं, चिंता होती है। इस बार United Nations ने विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘Zero Tolerance for illegal Wildlife Trade’ इसको विषय रखा है। इसकी तो चर्चा होगी ही होगी, लेकिन हमें तो पेड़-पौधों की भी चर्चा करनी है, पानी की भी चर्चा करनी है, हमारे जंगल कैसे बढ़ें। क्योंकि आपने देखा होगा, पिछले दिनों उत्तराखण्ड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर - हिमालय की गोद में, जंगलों में जो आग लगी; आग का मूल कारण ये ही था कि सूखे पत्ते और कहीं थोड़ी सी भी लापरवाही बरती जाए, तो बहुत बड़ी आग में फैल जाती है और इसलिए जंगलों को बचाना, पानी को बचाना - ये हम सबका दायित्व बन जाता है। पिछले दिनों मुझे जिन राज्यों में अधिक सूखे की स्थिति है, ऐसे 11 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ विस्तार से बातचीत करने का अवसर मिला। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा - वैसे तो सरकार की जैसे परम्परा रही है, मैं सभी सूखा प्रभावित राज्यों की एक meeting कर सकता था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। मैंने हर राज्य के साथ अलग meeting की। एक-एक राज्य के साथ क़रीब-क़रीब दो-दो, ढाई-ढाई घंटे बिताए। राज्यों को क्या कहना है, उनको बारीकी से सुना। आम तौर पर सरकार में, भारत सरकार से कितने पैसे गए और कितनों का खर्च हुआ - इससे ज्यादा बारीकी से बात नहीं होती है। हमारे भारत सरकार के भी अधिकारियों के लिए भी आश्चर्य था कि कई राज्यों ने बहुत ही उत्तम प्रयास किये हैं, पानी के संबंध में, पर्यावरण के संबंध में, सूखे की स्थिति को निपटने के लिये, पशुओं के लिये, असरग्रस्त मानवों के लिये और एक प्रकार से पूरे देश के हर कोने में, किसी भी दल की सरकार क्यों न हो, ये अनुभव आया कि इस समस्या की, लम्बी अवधि की परिस्थिति से, निपटने के लिए permanent solutions क्या हों, कायमी उपचार क्या हो, उस पर भी ध्यान था। एक प्रकार से मेरे लिए वो learning experience भी था और मैंने तो मेरे नीति आयोग को कहा है कि जो best practices हैं, उनको सभी राज्यों में कैसे लिया जाए, उस पर भी कोई काम होना चाहिए। कुछ राज्यों ने, खास करके आन्ध्र ने, गुजरात ने technology का भरपूर उपयोग किया है। मैं चाहूँगा कि आगे नीति आयोग के द्वारा राज्यों के जो विशेष सफल प्रयास हैं, उसको हम और राज्यों में भी पहुँचाएँ। ऐसी समस्याओं के समाधान में जन-भागीदारी एक बहुत बड़ा सफलता का आधार होती है। और उसमें अगर perfect planning हो, उचित technology का उपयोग हो और समय-सीमा में व्यवस्थाओं को पूर्ण करने का प्रयास किया जाए; उत्तम परिणाम मिल सकते हैं, ऐसा मेरा विश्वास है। Drought Management को ले करके, water conservation को ले करके, बूँद-बूँद पानी बचाने के लिये, क्योंकि मैं हमेशा मानता हूँ, पानी - ये परमात्मा का प्रसाद है। जैसे हम मंदिर में जाते हैं, कोई प्रसाद दे और थोड़ा सा भी प्रसाद गिर जाता है, तो मन में क्षोभ होता है। उसको उठा लेते हैं और पाँच बार परमात्मा से माफी माँगते हैं। ये पानी भी परमात्मा का प्रसाद है। एक बूँद भी बर्बाद हो, तो हमें पीड़ा होनी चाहिए। और इसलिए जल-संचय का भी उतना ही महत्व है, जल-संरक्षण का भी उतना ही महत्व है, जल-सिंचन का भी उतना ही महत्व है और इसीलिये तो per drop-more crop, micro-irrigation, कम-से-कम पानी से होने वाली फसल। अब तो खुशी की बात है कि कई राज्यों में हमारे गन्ने के किसान भी micro-irrigation का उपयोग कर रहे हैं, कोई drip-irrigation का उपयोग कर रहा है, कोई sprinkler का कर रहा है। मैं राज्यों के साथ बैठा, तो कुछ राज्यों ने paddy के लिए भी, rice की जो खेती करते हैं, उन्होंने भी सफलतापूर्वक drip-irrigation का प्रयोग किया है और उसके कारण उनकी पैदावार भी ज्यादा हुई, पानी भी बचा और मजदूरी भी कम हुई। इन राज्यों से मैंने जब सुना, तो बहुत से राज्य ऐसे हैं कि जिन्होंने बहुत बड़े-बड़े target लिए हैं, खास करके महाराष्ट्र, आन्ध्र और गुजरात। तीन राज्यों ने drip-irrigation में बहुत बड़ा काम किया है और उनकी तो कोशिश है कि हर वर्ष दो-दो, तीन-तीन लाख हेक्टेयर micro-irrigation में जुड़ते जाएँ! ये अभियान अगर सभी राज्यों में चल पड़ा, तो खेती को भी बहुत लाभ होगा, पानी का भी संचय होगा। हमारे तेलंगाना के भाइयों ने ‘मिशन भागीरथी’ के द्वारा गोदावरी और कृष्णा नदी के पानी का बहुत ही उत्तम उपयोग करने का प्रयास किया है। आन्ध्र प्रदेश ने ‘नीरू प्रगति मिशन’ उसमें भी technology का उपयोग, ground water recharging का प्रयास। महाराष्ट्र ने जो जन-आंदोलन खड़ा किया है, उसमें लोग पसीना भी बहा रहे हैं, पैसे भी दे रहे हैं। ‘जलयुक्त शिविर अभियान’ - सचमुच में ये आन्दोलन महाराष्ट्र को भविष्य के संकट से बचाने के लिए बहुत काम आएगा, ऐसा मैं अनुभव करता हूँ। छत्तीसगढ़ ने ‘लोकसुराज - जलसुराज अभियान’ चलाया है। मध्य प्रदेश ने ‘बलराम तालाब योजना’ - क़रीब-क़रीब 22 हज़ार तालाब! ये छोटे आँकड़े नही हैं! इस पर काम चल रहा है। उनका ‘कपिलधारा कूप योजना’। उत्तर प्रदेश से ‘मुख्यमंत्री जल बचाओ अभियान’। कर्नाटक में ‘कल्याणी योजना’ के रूप में कुओं को फिर से जीवित करने की दिशा में काम आरम्भ किया है। राजस्थान और गुजरात जहाँ अधिक पुराने जमाने की बावड़ियाँ हैं, उनको जलमंदिर के रूप में पुनर्जीवित करने का एक बड़ा अभियान चलाया है। राजस्थान ने ‘मुख्यमंत्री जल-स्वावलंबन अभियान’ चलाया है। झारखंड वैसे तो जंगली इलाका है, लेकिन कुछ इलाके हैं, जहाँ पानी की दिक्कत है। उन्होंने ‘Check Dam’ का बहुत बड़ा अभियान चलाया है। उन्होंने पानी रोकने की दिशा में प्रयास चलाया है। कुछ राज्यों ने नदियों में ही छोटे-छोटे बाँध बना करके दस-दस, बीस-बीस किलोमीटर पानी रोकने की दिशा में अभियान चलाया है। ये बहुत ही सुखद अनुभव है। मैं देशवासियों को भी कहता हूँ कि ये जून, जुलाई, अगस्त, सितम्बर - हम तय करें, पानी की एक बूँद भी बर्बाद नहीं होने देंगे। अभी से प्रबंध करें, पानी बचाने की जगह क्या हो सकती है, पानी रोकने की जगह क्या हो सकती है। ईश्वर तो हमारी ज़रूरत के हिसाब से पानी देता ही है, प्रकृति हमारी आवश्यकता की पूर्ति करती ही है, लेकिन हम अगर बहुत पानी देख करके बेपरवाह हो जाएँ और जब पानी का मौसम समाप्त हो जाए, तो बिना पानी परेशान रहें, ये कैसे चल सकता है? और ये कोई पानी मतलब सिर्फ किसानों का विषय नहीं है जी! ये गाँव, ग़रीब, मजदूर, किसान, शहरी, ग्रामीण, अमीर-ग़रीब - हर किसी से जुड़ा हुआ विषय है और इसलिए बारिश का मौसम आ रहा है, तो पानी ये हमारी प्राथमिकता रहे और इस बार जब हम दीवाली मनाएँ, तो इस बात का आनंद भी लें कि हमने कितना पानी बचाया, कितना पानी रोका। आप देखिये, हमारी खुशियाँ अनेक गुना बढ़ जाएँगी। पानी में वो ताक़त है, हम कितने ही थक करके आए हों, मुँह पर थोड़ा-सा भी पानी छिड़कते हैं, तो कितने fresh हो जाते हैं। हम कितने ही थक गए हों, लेकिन विशाल सरोवर देखें या सागर का पानी देखें, तो कैसी विराटता का अनुभव होता है। ये कैसा अनमोल खजाना है परमात्मा का दिया हुआ! जरा मन से उसके साथ जुड़ जाएँ, उसका संरक्षण करें, पानी का संवर्द्धन करें, जल-संचय भी करें, जल-सिंचन को भी आधुनिक बनाएँ। इस बात को मैं आज बड़े आग्रह से कह रहा हूँ। ये मौसम जाने नहीं देना है। आने वाले चार महीने बूँद-बूँद पानी के लिए ‘जल बचाओ अभियान’ के रूप में परिवर्तित करना है और ये सिर्फ सरकारों का नहीं, राजनेताओं का नहीं, ये जन-सामान्य का काम है। media ने पिछले दिनों पानी की मुसीबत का विस्तार से वृत्तांत दिया। मैं आशा करता हूँ कि media पानी बचाने की दिशा में लोगों का मार्गदर्शन करे, अभियान चलाए और पानी के संकट से हमेशा की मुक्ति के लिए media भी भागीदार बने, मैं उनको भी निमंत्रित करता हूँ। 

मेरे प्यारे देशवासियो, हमें आधुनिक भारत बनाना है। हमें transparent भारत बनाना है। हमें बहुत सी व्यवस्थाओं को भारत के एक कोने से दूसरे कोने तक समान रूप से पहुँचाना है, तो हमारी पुरानी आदतों को भी थोड़ा बदलना पड़ेगा। आज मैं एक ऐसे विषय पर स्पर्श करना चाहता हूँ, जिस पर अगर आप मेरी मदद करें, तो हम उस दिशा में सफलतापूर्वक आगे बढ़ सकते हैं। हम सबको मालूम है, हमें स्कूल में पढ़ाया जाता था कि एक ज़माना था, जब सिक्के भी नहीं थे, नोट भी नहीं थे, barter system हुआ करता था कि आपको अगर सब्जी चाहिए, तो बदले में इतने गेहूँ दे दो। आपको नमक चाहिए, तो बदले में इतनी सब्जी दे दो। barter system से ही कारोबार चलता था। धीरे-धीरे करके मुद्रा आने लगी। coin आने लगे, सिक्के आने लगे, नोट आने लगे। लेकिन अब वक्त बदल चुका है। पूरी दुनिया cashless society की तरफ़ आगे बढ़ रही है। electronic technological व्यवस्था के द्वारा हम रुपये पा भी सकते हैं, रुपये दे भी सकते हैं। चीज़ खरीद भी सकते हैं, बिल चुकता भी कर सकते हैं। और इससे ज़ेब में से कभी बटुए की चोरी होने का तो सवाल ही नहीं उठेगा। हिसाब रखने की भी चिंता नहीं रहेगी, automatic हिसाब रहेगा। शुरुआत थोड़ी कठिन लगेगी, लेकिन एक बार आदत लगेगी, तो ये व्यवस्था सरल हो जायेगी। और ये संभावना इसलिए है कि हमने इन दिनों जो ‘प्रधानमंत्री जन धन योजना’ का अभियान चलाया, देश के क़रीब-क़रीब सभी परिवारों के बैंक खाते खुल गए। दूसरी तरफ आधार नंबर भी मिल गया और मोबाइल तो क़रीब-क़रीब हिन्दुस्तान के हर हिन्दुस्तानी के हाथ में पहुँच गया है। तो ‘जन-धन’, ‘आधार’ और ‘मोबाइल’ – (JAM), ‘J.A.M.’ इसका तालमेल करते हुए हम इस cashless society की तरफ़ आगे बढ़ सकते हैं। आपने देखा होगा कि Jan-Dhan account के साथ RuPay Card दिया गया है। आने वाले दिनों में ये कार्ड credit और debit - दोनों की दृष्टि से काम आने वाला है। और आजकल तो एक बहुत छोटा सा Instrument भी आ गया है, जिसको कहते हैं point of sale - P.O.S. – ‘POS’. उसकी मदद से आप, अपना आधार नंबर हो, RuPay Card हो, आप किसी को भी पैसा चुकता करना है, तो उससे दे सकते हैं। ज़ेब में से रुपये निकालने की, गिनने की, जरूरत ही नहीं है। साथ ले करके घूमने की जरुरत ही नहीं है। भारत सरकार ने जो कुछ initiative लिए हैं, उसमें एक ‘POS’ के द्वारा payment कैसे हो, पैसे कैसे लिए जाएँ। दूसरा काम हमने शुरू किया है ‘Bank on Mobile’ - Universal Payment interface banking transaction - ‘UPI’. तरीक़े को बदल कर रख देगा। आपके मोबाइल फोन के द्वारा money transaction करना बहुत ही आसान हो जाएगा और ख़ुशी की बात है कि N.P.C.I. और बैंक इस platform को mobile app के ज़रिये launch करने के लिए काम कर रहे हैं और अगर ये हुआ, तो शायद आपको RuPay Card को साथ रखने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगीI देश में क़रीब-क़रीब सवा-लाख banking correspondents के रूप में नौजवानों को भर्ती किया गया है। एक प्रकार से बैंक आपके द्वार पर - उस दिशा में काम किया है। Post Office को भी बैंकिंग सेवाओं के लिए सजग कर दिया गया है। इन व्यवस्थाओं का अगर हम उपयोग करना सीख लेंगे और आदत डालेंगे, तो फिर हमें ये currency की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, नोटों की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, पैसों की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, कारोबार अपने-आप चलेगा और उसके कारण एक transparency आएगी। दो-नंबरी कारोबार बंद हो जाएँगे। काले धन का तो प्रभाव ही कम होता जाएगा, तो मैं देशवासियों से आग्रह करता हूँ कि हम शुरू तो करें। देखिए, एक बार शुरू करेंगे, तो बहुत सरलता से हम आगे बढ़ेंगे। आज से बीस साल पहले किसने सोचा था कि इतने सारे मोबाइल हमारे हर हाथ में होंगे। धीरे-धीरे आदत हो गई, अब तो उसके बिना रह नहीं सकते। हो सकता है ये cashless society भी वैसा ही रूप धारण कर ले, लेकिन कम समय में होगा तो ज्यादा अच्छा होगा। 

मेरे प्यारे देशवासियों, जब भी Olympic के खेल आते हैं और जब खेल शुरू हो जाते हैं, तो फिर हम सर पटक के बैठते हैं, हम Gold Medal में कितने पीछे रह गए, Silver मिला के नहीं मिला, Bronze से चलाए – न चलाए, ये रहता है। ये बात सही है कि खेल-कूद में हमारे सामने चुनौतियाँ बहुत हैं, लेकिन देश में एक माहौल बनना चाहिए। Rio Olympic के लिए जाने वाले हमारे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का, उनका हौसला बुलंद करने का, हर किसी ने अपने-अपने तरीक़े से। कोई गीत लिखे, कोई cartoon बनाए, कोई शुभकामनायें सन्देश दे, कोई किसी game को प्रोत्साहित करे, लेकिन पूरे देश को हमारे इन खिलाड़ियों के प्रति एक बड़ा ही सकारात्मक माहौल बनाना चाहिए। परिणाम जो आएगा - आएगा। खेल है - खेल है, जीत भी होती है, हार भी होती है, medal आते भी हैं, नहीं भी आते हैं, लेकिन हौसला बुलंद होना चाहिए और ये जब मैं बात करता हूँ, तब मैं हमारे खेल मंत्री श्रीमान सर्बानन्द सोनोवाल को भी एक काम के लिए मुझे मन को छू गया, तो मैं आपको कहना चाहता हूँ। हम सब लोग गत सप्ताह चुनाव के नतीजे क्या आएँगे, असम में क्या पत्र परिणाम आएँगे, उसी में लगे थे और श्रीमान सर्बानन्द जी तो स्वयं असम के चुनाव का नेतृत्व कर रहे थे, मुख्यमंत्री के उम्मीदवार थे, लेकिन वो भारत सरकार के मंत्री भी थे और मुझे ये जब जानकारी मिली, तो बड़ी ख़ुशी हुई कि वो असम चुनाव के result के पहले किसी को बताए बिना पटियाला पहुँच गए, पंजाब। आप सब को मालूम होगा Netaji Subhash National Institute of Sports (NIS), जहाँ पर Olympic में जाने वाले हमारे खिलाड़ियों की training होती है, वो सब वही हैं। वे अचानक वहां पहुँच गए, खिलाड़ियों के लिए भी surprise था और खेल जगत के लिए भी surprise था कि कोई मंत्री इस प्रकार से इतनी चिंता करे। खिलाड़ियों की क्या व्यवस्था है, खाने की व्यवस्था क्या है, आवश्यकता के अनुसार nutrition food मिल रहा है कि नहीं मिल रहा है, उनकी body के लिए जो आवश्यक trainer हैं, वो trainer हैं कि नहीं हैं। Training के सारे machines ठीक चल रहे हैं कि नहीं चल रहे हैं। सारी बातें उन्होंने बारीकी से देखीं। एक-एक खिलाड़ी के कमरे को जाकर के देखा। खिलाड़ियों से विस्तार से बातचीत की, management से बात की, trainer से बात की, खुद ने सब खिलाड़ियों के साथ खाना भी खाया। चुनाव नतीजे आने वाले हों, मुख्यमंत्री के नाते नये दायित्व की संभावना हो, लेकिन फिर भी अगर मेरा एक साथी खेल मंत्री के रूप में इस काम की इतनी चिंता करे, तो मुझे आनंद होता है। और मुझे विश्वास है, हम सब इसी प्रकार से खेल के महत्व को समझें। खेल जगत के लोगों को प्रोत्साहित करें, हमारे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें। ये अपने-आप में बहुत बड़ी ताक़त बन जाती है जी, जब खिलाड़ी को लगता है कि सवा-सौ करोड़ देशवासी उसके साथ खड़े हैं, तो उसका हौसला बुलंद हो जाता है। 

पिछली बार मैंने FIFA Under-17 World Cup के लिए बातें की थी और मुझे जो सुझाव आये देश भर से, और इन दिनों मैंने देखा है कि Football का एक माहौल पूरे देश में नज़र आने लगा है। कई लोग initiative लेकर अपनी-अपनी टीमें बना रहे हैं। Narendra Modi Mobile App पर मुझे हज़ारों सुझाव मिले हैं। हो सकता है, बहुत लोग खेलते नहीं होंगे, लेकिन देश के हज़ारों-लाखों नौजवानों की खेल में इतनी रूचि है, ये अपने-आप में मेरे लिए सुखद अनुभव था। क्रिकेट और भारत का लगाव तो हम जानते हैं, लेकिन मैंने देखा Football में भी इतना लगाव। ये अपने-आप में बड़ा ही एक सुखद भविष्य का संकेत देता है। तो Rio Olympic के लिए पसंदगी के पात्र हमारे सभी खिलाड़ियों के प्रति हम लोग एक उमंग और उत्साह का माहौल बनाएँ आने वाले दिनों में। हर चीज़ को जीत और हार की कसौटी से न कसा जाये। sportsman spirit के साथ भारत दुनिया में अपनी पहचान बनाए। मैं देशवासियों से अपील करता हूँ कि हमारे खेल जगत से जुड़े साथियों के प्रति उत्साह और उमंग का माहौल बनाने में हम भी कुछ करें। 

पिछले आठ-दस दिन से कहीं-न-कहीं से नये-नये result आ रहे हैंI मैं चुनाव के result की बात नहीं कर रहा हूँ। मैं उन विद्यार्थियों की बात कर रहा हूँ, जिन्होंने साल भर कड़ी मेहनत की, exam दी, 10th के, 12th के, एक के बाद एक result आना शुरू हुआ है। ये तो साफ़ हो गया है कि हमारी बेटियाँ पराक्रम दिखा रही हैं। ख़ुशी की बात है। इन परिणामों में जो सफल हुए हैं, उनको मेरी शुभकामना है, बधाई है। जो सफल नहीं हो पाए हैं, उनको मैं फिर से एक बार कहना चाहूँगा कि ज़िंदगी में करने के लिए बहुत-कुछ होता है। अगर हमारी इच्छा के मुताबिक परिणाम नहीं आया है, तो कोई ज़िंदगी अटक नहीं जाती है। विश्वास से जीना चाहिए, विश्वास से आगे बढ़ना चाहिए। लेकिन एक बड़े नए प्रकार का मेरे सामने प्रश्न आया है और मैंने वैसे इस विषय में कभी सोचा नहीं था। लेकिन मेरे MyGov पर एक e-mail आया, तो मेरा ध्यान गया। मध्य प्रदेश के कोई Mr. गौरव हैं, गौरव पटेल - उन्होंने एक बड़ी अपनी कठिनाई मेरे सामने प्रस्तुत की है। गौरव पटेल कह रहे हैं कि M.P. के board exam में मुझे 89.33 percent मिले हैं। तो ये पढ़ के मुझे तो लगा, वाह, क्या ख़ुशी की बात है, लेकिन आगे वो अपने दुःख की कथा कह रहे हैं। गौरव पटेल कह रहे हैं कि साहब, 89.33 percent marks लेकर जब मैं घर पहुँचा, तो मैं सोच रहा था कि चारों तरफ़ से मुझे बधाइयाँ मिलेंगी, अभिनन्दन होगा; लेकिन मैं हैरान था, घर में हर किसी ने मुझे यही कहा, अरे यार, चार marks ज्यादा आते, तेरा 90 percent हो जाता। यानि, मेरे परिवार और मेरे मित्र, मेरे teacher - कोई भी मेरे 89.33 percent marks से प्रसन्न नहीं था। हर कोई मुझे कह रहा था, यार, चार marks के लिए तुम्हारा 90 percent रह गया। अब मैं इस बात को समझ नहीं पा रहा हूँ कि ऐसी स्थिति को कैसे मैं handle करूँ। क्या ज़िंदगी में यही सब कुछ है क्या? क्या मैंने जो किया, वो अच्छा नहीं था क्या? क्या मैं भी कुछ कम पड़ गया क्या? पता नहीं, मेरे मन पर एक बोझ सा अनुभव होता है। 

गौरव, आपकी चिट्ठी को मैंने बहुत ध्यान से पढ़ा है और मुझे लगता है, शायद ये वेदना आपकी ही नहीं, आपके जैसे लाखों-करोड़ो विद्यार्थियों की होगी, क्योंकि एक ऐसा माहौल बन गया है कि जो हुआ है, उसके प्रति संतोष के बजाय उसमें से असंतोष खोजना, ये नकारात्मकता का दूसरा रूप है। हर चीज़ में से असंतोष खोजने से समाज को संतोष की दिशा में हम कभी नहीं ले जा सकते हैं। अच्छा होता, आपके परिजनों ने, आपके साथियों ने, मित्रों ने आपके 89.33 percent को सराहा होता, तो आपको अपने-आप ही ज्यादा कुछ करने का मन कर जाता। मैं अभिभावकों से, आसपास के लोगों से ये आग्रह करता हूँ कि आपके बच्चे जो result लेकर आए हैं, उसको स्वीकार कीजिए, स्वागत कीजिए, संतोष व्यक्त कीजिए और उसको आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कीजिए, वरना हो सकता है, वो दिन ये भी आएगा कि आपको 100 percent आने के बाद आप कहें कि भई 100 आया, लेकिन फिर भी तुम कुछ ऐसा करते तो अच्छा होते, तो हर चीज़ की कुछ तो मर्यादा रहनी ही चाहिए। 

मुझे जोधपुर से संतोष गिरि गोस्वामी – उन्होंने भी लिखा है, करीब-करीब इसी प्रकार से लिखा है। वे कहते हैं कि मेरे आस-पास के लोग हमारे परिणाम को स्वीकार ही नही कर रहे हैं। वो तो कहते हैं कि कुछ और अच्छा कर लेते, कुछ और अच्छा कर लेते। मुझे कविता पूरी याद नहीं है, लेकिन बहुत पहले मैंने पढी थी, किसी कवि ने लिखी थी कि ज़िन्दगी के Canvas पर मैंने वेदना का चित्र बनाया। और जब उसकी प्रदर्शनी थी, लोग आए, हर किसी ने कहा, touch-up की ज़रूरत है, कोई कहता था कि नीले की बजाए पीला होता, तो अच्छा होता; कोई कहता था, ये रेखा यहाँ के बजाये उधर होती, तो अच्छा होता। काश, मेरी इस वेदना के चित्र पर किसी एकाध दर्शक ने भी तो आंसू बहाए होते। ये कविता के शब्द यही थे, ऐसा मुझे अब याद नहीं रहा, लेकिन बहुत पहले की कविता है तो, लेकिन भाव यही था। उस चित्र में से कोई वेदना नहीं समझ पाया, हर कोई touch-up की बात कर रहा था। संतोष गिरि जी, आप की चिंता भी वैसी है, जैसी गौरव की है और आप जैसे करोड़ों विद्यार्थियों की होगी। लोगों की अपेक्षाओं को पूर्ण करने के लिए आप पर बोझ बनता है। मैं तो आप से इतना ही कहूँगा कि ऐसी स्थिति में आप अपना संतुलन मत खोइए। हर कोई अपेक्षायें व्यक्त करता है, सुनते रहिये, लेकिन अपनी बात पर डटे रहिये और कुछ अधिक अच्छा करने का प्रयास भी करते रहिये। लेकिन जो मिला है, उस पर संतोष नहीं करोगे, तो फिर नयी इमारत कभी नहीं बना पाओगेI सफलता की मजबूत नींव ही बड़ी सफलता का आधार बनती है। सफलता में से भी पैदा हुआ असंतोष सफलता की सीढ़ी नही बना पाता, वो असफलता की guarantee बन जाता है। और इसलिए मैं आप से आग्रह करूँगा कि जितनी सफलता मिली है, उस सफलता को गुनगुनाओ, उसी में से नयी सफलता की संभावनायें पैदा होंगी। लेकिन ये बात मैं अड़ोस-पड़ोस और माँ-बाप और साथियों से ज्यादा कहना चाहता हूँ कि आप अपने बच्चों के साथ कृपा करके आपकी अपेक्षायें उन पर मत थोपिए। और दोस्तो, क्या कभी-कभी ज़िन्दगी में असफल हुए, तो क्या वो ज़िन्दगी ठहर जाती है क्या? जो कभी exam में अच्छे marks नहीं ला सकता, वो sports में बहुत आगे निकल जाता है, संगीत में आगे निकल जाता है, कलाकारीगरी में आगे निकल जाता है, व्यापार में आगे निकल जाता है। ईश्वर ने हर किसी को कोई-ना-कोई तो अद्भुत विधा दी ही होती है। बस, आप के अपने भीतर की शक्ति को पहचानिए, उस पर बल दीजिए, आप आगे निकल जाएँगे। और ये जीवन में हर जगह पर होता है। आप ने संतूर नाम के वाद्य को सुना होगा। एक ज़माना था, संतूर वाद्य कश्मीर की घाटी मे folk music के साथ जुड़ा हुआ था। लेकिन एक पंडित शिव कुमार थे, जिन्होंने उसको हाथ लगाया और आज दुनिया का एक महत्वपूर्ण वाद्य बना दिया। शहनाई - शहनाई हमारे संगीत के पूरे क्षेत्र में सीमित जगह पर था। ज्यादातर राजा-महाराजाओं के जो दरबार हुआ करते थे, उसके gate पर उसका स्थान रहता था। लेकिन जब उस्ताद बिस्मिल्ला खां ने जब शहनाई को हाथ लगाया, तो आज विश्व का उत्तम सा वाद्य बन गया, उसकी एक पहचान बन गई है। और इसलिए आप के पास क्या है, कैसा है, इसकी चिंता छोड़िए, उस पर आप जुट जाइए, जुट जाइए। परिणाम मिलेगा ही मिलेगा। 

मेरे प्यारे देशवासियो, कभी-कभी मैं देखता हूँ कि हमारे ग़रीब परिवारों का भी आरोग्य को लेकर के जो खर्च होता है, वो जिन्दगी की पटरी को असंतुलित कर देता है। और ये सही है कि बीमार न होने का खर्चा बहुत कम होता है, लेकिन बीमार होने के बाद स्वस्थ होने का खर्चा बहुत ज्यादा होता है। हम ऐसी जिन्दगी क्यों न जियें, ताकि बीमारी आये ही नहीं, परिवार पर आर्थिक बोझ हो ही नहीं। एक तो स्वच्छता बीमारी से बचाने का सबसे बड़ा आधार है। ग़रीब की सबसे बड़ी सेवा अगर कोई कर सकता है, तो स्वच्छता कर सकती है। और दूसरा जिसके लिए मैं लगातार आग्रह करता हूँ, वो है योग। कुछ लोग उसको ‘योगा’ भी कहते हैं। 21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस है। पूरे विश्व मे योग के प्रति एक आकर्षण भी है, श्रद्धा भी है और विश्व ने इसको स्वीकार किया है। हमारे पूर्वजों की हमें दी हुई एक अनमोल भेंट है, जो हमने विश्व को दी है। तनाव से ग्रस्त विश्व को संतुलित जीवन जीने की ताकत योग देता है। “Prevention is better than cure”. योग से जुड़े हुये व्यक्ति के जीवन में स्वस्थ रहना, संतुलित रहना, मज़बूत इच्छा-शक्ति के धनी होना, अप्रतिम आत्मविश्वास से भरा जीवन होना, हर काम में एकाग्रता का होना - ये सहज उपलब्धियां होती हैं। 21 जून - योग दिवस, ये सिर्फ एक event नहीं है, इसका व्याप बढ़े, हर व्यक्ति के जीवन में उसका स्थान बने, हर व्यक्ति अपनी दिनचर्या में 20 मिनट, 25 मिनट, 30 मिनट योग के लिए खपाए। और इसके लिए 21 जून योग दिवस हमें प्रेरणा देता है। और कभी-कभी सामूहिक वातावरण व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाने का कारण बनता है। मैं आशा करता हूँ, 21 जून आप जहाँ भी रहते हों, आपके initiative के लिए अभी एक महीना है। आप भारत सरकार की website पर जाओगे, तो योग का जो इस बार का syllabus है, कौन-कौन से आसन करने हैं, किस प्रकार से करने हैं, इसका पूरा वर्णन है उसमें; उसको देखिये, आपके गाँव में करवाइए, आपके मोहल्ले में करवाइए, आपके शहर में करवाइए, आपके स्कूल में, institution में, even offices में भी। अभी से एक महीना शुरू कर दीजिये, देखिये, आप 21 जून को भागीदार बन जाएँगे। मैंने कई बार पढ़ा है कि कई offices में regularly सुबह मिलते ही योग और प्राणायाम सामूहिक होता है, तो पूरे office की efficiency इतनी बढ़ जाती है, पूरे office का culture बदल जाता है, environment बदल जाता है। क्या 21 जून का उपयोग हम अपने जीवन में योग लाने के लिए कर सकते हैं, अपने समाज जीवन में योग लाने के लिए कर सकते हैं, अपने आस-पास के परिसर में योग लाने के लिए कर सकते हैं? मैं इस बार चंडीगढ़ के कार्यक्रम में शरीक होने के लिए जाने वाला हूँ, 21 जून को चंडीगढ़ के लोगों के साथ मैं योग करने वाला हूँ। आप भी उस दिन अवश्य जुडें, पूरा विश्व योग करने वाला है। आप कहीं पीछे न रह जाएँ, ये मेरा आग्रह है। आप का स्वस्थ रहना भारत को स्वस्थ बनाने के लिए बहुत आवश्यक है। 

मेरे प्यारे देशवासियो, ‘मन की बात’ के द्वारा आपसे मैं लगातार जुड़ता हूँ। मैंने बहुत पहले आप को एक mobile number दिया था। उस पर missed call करके आप ‘मन की बात’ सुन सकते थे, लेकिन अब उसको बहुत आसान कर दिया है। अब ‘मन की बात’ सुनने के लिए अब सिर्फ 4 ही अंक - उसके द्वारा missed call करके ‘मन की बात’ सुन सकते हैं। वो चार आँकड़ों का number है- ‘उन्नीस सौ बाईस-1922-1922’ - इस number पर missed call करने से आप जब चाहें, जहाँ चाहें, जिस भाषा में चाहें, ‘मन की बात’ सुन सकते हैं। 

प्यारे देशवासियो, आप सब को फिर से नमस्कार। मेरी पानी की बात मत भूलना। याद रहेगी न? ठीक है। धन्यवाद। नमस्ते। 

E-Tourist Visa Facility

The Ministry of Tourism has been working very closely with Ministry of Home Affairs and Ministry of External Affairs for easing of the Visa Regime in the country over a period of time. The Ministry supported the initiative regarding the implementation of Tourist Visa on Arrival enabled with Electronic Travel Authorisation (ETA) (renamed as e-Tourist Visa) strongly and committed all support to Ministry of Home Affairs and Ministry of External Affairs and Ministry of Civil Aviation for implementing this programme.
How e-Tourist Visa Work
The e-Tourist Visa enables the prospective visitor to apply for an Indian Visa from his/her home country online without visiting the Indian Mission and also pay the visa fee online. Once approved, the applicant receives an email authorizing him/her to travel to India and he/she can travel with a print out of this authorisation. On arrival, the visitor has to present the authorisation to the immigration authorities who would then stamp the entry into the country.
This facility is available to Foreigners whose sole objective of visiting India is recreation, sight-seeing, short duration medical treatment, casual business visit, etc. and not valid for any other purpose/activities. This will allow entry into India within 30 days from the date of approval of e-Tourist Visa and will be valid for 30 days stay in India from the date of arrival in India. The e-Tourist Visa cannot be availed more than twice in a calendar year. The facility will encourage people to travel with short-term planning, take via routes while travelling to other countries and bring family members while on business visits.
e-Tourist Visa Fee
Government of India w.e.f November 2015 has also revised the e-Tourist Visa (e-TV) fee in four slabs of 0, US$ 25, US$ 48, and US$ 60 from November 3, 2015. Presently e-TV application fee is US$ 60 and bank charge is US$ 2 which is uniform for all the countries. The revision of Visa fee has been done on the principle of reciprocity. Bank charges have also been reduced from US$ 2 to 2.5% of the e-TV fee. There is no bank charge for zero visa fees.
List of countries eligible for e-Tourist Visa on Arrival Scheme in India
Commencing from 27th November 2014, e-Tourist Visa facility was available until 25th February 2016 for citizens of 113 countries. The Government of India has extended this scheme for citizens of 37 more countries w.e.f 26th February 2016 taking the tally to 150 countries. The list of 150 countries eligible for e-Tourist Visa as on 26.02.2016 is given below:-
Albania, Andorra, Anguilla, Antigua & Barbuda, Argentina, Armenia, Aruba, Australia, Austria, Bahamas, Barbados, Belgium, Belize, Bolivia, Bosnia & Herzegovina, Botswana, Brazil, Brunei, Bulgaria, Cambodia, Canada, Cape Verde, Cayman Island, Chile, China, China- SAR Hongkong, China- SAR Macau, Colombia, Comoros, Cook Islands, Costa Rica, Cote d'lvoire, Croatia, Cuba, Czech Republic, Denmark, Djibouti, Dominica, Dominican Republic, East Timor, Ecuador, El Salvador, Eritrea, Estonia, Fiji, Finland, France, Gabon, Gambia, Georgia, Germany, Ghana, Greece, Grenada, Guatemala, Guinea, Guyana, Haiti, Honduras, Hungary, Iceland, Indonesia, Ireland, Israel, Jamaica, Japan, Jordan, Kenya, Kiribati, Laos, Latvia, Lesotho, Liberia, Liechtenstein, Lithuania, Luxembourg, Madagascar, Malawi, Malaysia, Malta, Marshall Islands, Mauritius, Mexico, Micronesia, Moldova, Monaco, Mongolia, Montenegro, Montserrat, Mozambique, Myanmar, Namibia, Nauru, Netherlands, New Zealand, Nicaragua, Niue Island, Norway, Oman, Palau, Palestine, Panama, Papua New Guinea, Paraguay, Peru, Philippines, Poland, Portugal, Republic of Korea, Republic of Macedonia, Romania, Russia, Saint Christopher and Nevis, Saint Lucia, Saint Vincent & the Grenadines, Samoa, San Marino, Senegal, Serbia, Seychelles, Singapore, Slovakia, Slovenia, Solomon Islands, South Africa, Spain, Sri Lanka, Suriname, Swaziland, Sweden, Switzerland, Taiwan, Tajikistan, Tanzania, Thailand, Tonga, Trinidad & Tobago, Turks & Caicos Island, Tuvalu, UAE, Ukraine, United Kingdom, Uruguay, USA, Vanuatu, Vatican City-Holy See, Venezuela, Vietnam., Zambia & Zimbabwe.
List of Airports where e-Tourist Visa facility is available
e-Tourist Visa facility is now available in the following 16 airports (as on 26.02.2016) - Delhi, Mumbai, Chennai, Kolkata, Hyderabad, Bengaluru, Thiruvananthapuram, Kochi, Goa, Varanasi, Gaya, Ahmadabad, Amritsar, Tiruchirapalli, Jaipur and Lucknow.

Saturday, 21 May 2016

2578th Birth Anniversary of Gautama Buddha - Buddha Purnima 21 May 2016


PM greets the people on the occasion of Buddha Purnima

The Prime Minister, Shri Narendra Modi has greeted the people on the auspicious occasion of Buddha Purnima.
 

“Buddha Purnima greetings to everyone. Gautama Buddha’s noble teachings have impacted millions of people over centuries. He is the epitome of knowledge, peace and compassion. May his teachings continue to inspire us to create a peaceful and just society,” the Prime Minister said.
 

Greetings on Buddha Purnima.


India celebrates Buddha Poornima

As per Hindu calendar, Buddha Poornima (बुद्ध पूर्णिमा) falls on the full moon day of Baisakh / Vaishakh month.

Buddha Purnima during Vaishakha month is celebrated as birth anniversary of Gautama Buddha. Gautama Buddha whose birth name was Siddhartha Gautama was a spiritual teacher on whose teachings Buddhism was founded.

Buddha Poornima (बुद्ध पूर्णिमा) is an international festival celebrated by Buddhists all over the world. The only difference is that it is known by different names. Buddha Purnima is also known as Buddha Jayanti, Vesak, Vaishaka and Buddha’s Birthday.
 
Buddha Poornima (बुद्ध पूर्णिमा), is usually observed in the month of April or May. However, Buddha Poornima (बुद्ध पूर्णिमा) in 2016 will be observed on Saturday, 21st May. Buddha Poornima (बुद्ध पूर्णिमा) marks the birth, enlightenment and death of Gautam Buddha. The day begins with lots of festivities that include, visiting temples, offering prayers and carrying out processions. Buddhists from all parts of the globe come and visit Bodh Gaya (in Bihar), Lumbini (in Nepal) and Kushinagar (in Uttar Pradesh). Bodh Gaya is the place where Gautam Buddha obtained Enlightenment, Lumbini is the place where Gautam Buddha was born and Kushinagar is the place where Gautam Buddha died .

The time of Gautama Buddha’s birth and death is uncertain. However, most historians date his lifetime between 563-483 B.C. Most people consider Lumbini, Nepal as birth place of Buddha. Buddha died at the age of 80 at Kushinagar, Uttar Pradesh.

For Buddhists, Bodh Gaya is the most important pilgrimage site related to the life of Gautama Buddha. The other three important pilgrimage sites are Kushinagar, Lumbini, and Sarnath. It is believed that Gautama Buddha obtained Enlightenment at Bodhagaya and he first taught the Dharma at Sarnath.

It is believed that Gautama Buddha obtained Enlightenment and passed away on the same day. In North India Buddha is considered as the 9th incarnation and Lord Krishna as the 8th incarnation of Lord Vishnu.

How India celebrates

People who have embraced Buddhism usually pay a visit to common Viharas to begin their celebration. There they observe a full-length Buddhist sutra which is very similar to a service.
Non-vegetarian food is renounced for the day, and followers choose to dress in white. Consumption and distribution of popular Indian dish 'Kheer' is undertaken, because according to legend, a woman named Sujata offered a bowl of milk to Gautama Buddha.
Buddha Purnima celebration is all about praying with the purest of feelings, and adopting what Buddhism stand for- peace, non-violence and harmony.
Buddha's birth country is considered as Nepal, and there this day is celebrated in accordance to the full moon day of the Vaisakha month of the Buddhist calendar.
Neighbouring Southeast Asian countries too, celebrate this day during the Vaisakha month of the Buddhist and Hindu calendar, which is usually the month of April or May according to the Western Gregorian calendar.

Celebrations worldwide

Countries all over the world celebrate the essence of Buddhism on this day, and it is not limited only to Southeast Asia. The day is a public holiday in many countries, including China, India, Cambodia, Indonesia, Malaysia, Myanmar, Singapore, Sri Lanka, Taiwan, Thailand and South Vietnam; Canada, Australia and United States (US), too, celebrate this festival by commemorating different ethnicities and cultures.

It is one of the widest celebrated festival in the world. The countries where you can see grand celebrations are Sri Lanka, Bangladesh, Bhutan, India, Nepal and the South East Asian countries of Singapore, Vietnam, Thailand, Cambodia, Laos, Malaysia, Myanmar, the Philippines, and Indonesia.

The decision to agree to celebrate Vesākha as the Buddha’s birthday was formalized at the first conference of the World Fellowship of Buddhists  held in Sri Lanka in 1950, although festivals at this time in the Buddhist world are a centuries-old tradition. 
In 1999, the United Nations resolved to internationally observe the day of Vesak at its headquarters and offices


Friday, 20 May 2016

CBSE class XII results to be announced tomorrow



 CBSE to declare Class 12 results tomorrow at 12 noon on www.cbse.nic.in

New Delhi, May 20 (PTI) The Central Board of Secondary Education (CBSE) will announce the result for class XII board examination tomorrow.

The Board will announce the results for all its regions at 12 noon. The second phase of telecounselling will also commence along with the announcement of the results and will continue till June 4, 2016.

The CBSE exams began on March 1 and concluded on April 22. This year, a total of 10,67,900 candidates registered for the Class 12 exam as against 10,40,368 in 2015.

HRD Minister Smriti Irani had earlier this week assured students during a Facebook chat that the result for CBSE Board exams for class X and XII will be declared "on time" before the end of this month and, as per a decision taken earlier, state boards are also expected to declare their results by May 31.

As per the officials, the Central Board of Secondary Education (CBSE) will declare the results of the Class 12 tomorrow, i.e. May 21, at 12 noon.

The candidates can access the results from the official website, the link for which is cbse.nic.in.

How to get the results?

In order to get the results, the candidates are required to follow the steps listed below:

Go to the official website
Click on the link, 'CBSE Class 12 Results 2016'
Enter the roll number.

On submitting the same, the results will appear on the screen. The candidates must take a printout for future use.

This year, a total of 10,67,900 candidates have applied, out of which 44,66,41 are girls and 6,21,259 are boys.

The results will be emailed to the candidates. The post-result counselling will begin from May 21 and continue till June 4, the timings of the same will be from 8 am to 10 pm.

Modi to visit US from June 7; will address American Congress

PM Modi, who is leaving for Iran on Sunday, will also pay a two-day visit to Qatar from June 4. PTI  Photo
PM Modi, who is leaving for Iran on Sunday, will also pay a two-day visit to Qatar from June 4. PTI  Photo

New Delhi: Prime Minister Narendra Modi will undertake a two-day visit to the US from June 7 during which he will address a Joint Meeting of the US Congress and hold talks with President Barack Obama to review the progress made in key areas of defence, security and energy. Modi, who is leaving for Iran on Sunday, will also pay a two-day visit to Qatar from June 4. At the invitation of the US President Barack Obama, the Prime Minister will visit Washington DC on June 7-8, 2016, the External Affairs Ministry announced today.

Chinese delegation from Shenzhen calls on MoS (Home) Shri Kiren Rijiju

Eager to enhance trade and cultural ties, welcome FDI in Infrastructure & Manufacturing: Shri Rijiju
A delegation led by the Vice Chairman, Shenzen Committee of Chinese People’s Political Consultative Conference, Mr. Wang Pu meeting the Minister of State for Home Affairs, Shri Kiren Rijiju, in New Delhi on May 20, 2016.

A 14-member Chinese delegation led by Mr. Wang Pu, Vice Chairman, Shenzen Committee of Chinese People’s Political Consultative Conference, called on the Minister of State for Home Affairs Shri Kiren Rijiju here today. The delegation arrived in India to participate in the China (Shenzhen)-India Economic and Trade Cooperation seminar.

Welcoming the delegation, Shri Rijiju said that India is eager to enhance trade and cultural ties with China. Noting that India attracted the maximum amount of Foreign Direct Investment (FDI) last year, Shri Rijiju invited the Chinese entrepreneurs to take benefit out of the huge potential that India offers in various sectors. Besides ancient links between two civilizations, Shri Rijiju said that India is looking forward to increased interaction between the youths of both the countries for more cultural contacts and exchanges in other fields.

Noting that the Chinese delegation comprised leaders from the business, political and cultural spectrum, Shri Rijiju appreciated the rapid transformation of Shenzhen into a “dream city” and hoped that India will benefit out of their tremendous success as we recently unveiled the Smart City project. Shri Rijiju said that the Government encourages close coordination between Indian and Chinese Industry.

Mr. Wang mentioned that India and China represent one-third of the world’s population and also share a “natural bond” due to Buddhism and together we can impact a lot of change. The Chinese delegation evinced keen interest in India’s pharmaceuticals and biotech sector and invited investments by Indian pharmaceuticals companies in China. The Chinese delegation inquired about the sectors of the economy which are attracting foreign investment. The delegation members also inquired about the incentives for the investors in India and requested the Minister for favourable policies for the Chinese investors. They also raised the issue of facilitating the visas for the businessmen and for tourism even as more and more Chinese tourists and businessmen are visiting India every year.

Shri Rijiju said India encourages people-to-people contact and in order to facilitate this, the Government recently extended the electronic Tourist Visa (eTV) scheme to China and under the dynamic leadership of Chinese President Mr. Xi Jinping and Indian Prime Minister Shri Narendra Modi, the "Visit India Year" was launched in China last year following which the "Visit China Year" has kicked off in India this year. Regarding the investment, MoUs on establishing two Chinese Industrial Parks in Maharashtra and Gujarat were signed during President Xi’s visit and the Chinese companies can explore the possibilities of investment in the same. He hoped that more Indians can visit and do business in China especially in Hong Kong and Shenzhen. The Chinese delegation also invited Shri Rijiju to visit Shenzhen.

Senior officers of the Ministry of Home Affairs (MHA) and Ministry of External Affairs attended the meeting. 

Thursday, 19 May 2016

Mary Kom, Sarita sail into Rd 2 of World C'ship

Astana (Kazakhstan), May 19 (PTI) Five-time champion M C Mary Kom (51kg) and former Asian gold-medallist L Sarita Devi (60kg) began their campaign on a resounding note by notching up comfortable victories in their opening bouts of the AIBA World Women's Boxing Championships here today.

While Mary Kom outpunched Sweden's Juliana Soderstrom 3-0, Sarita also got the better of Belarus' Ala Yarshevich by a similar scoreline after dishing out thoroughly dominating performances.

Mary Kom set up a clash on Saturday with Germany's Azize Nimani, who stunned Asian Games bronze-medallist Nandintsetseg Myagmardulam of Mongolia.

Sarita, on the other hand, will square off against Mexico's Victoria Torres, who got a first-round bye.

Both the veterans are eyeing not just medals but also Olympic berths in this event. The duo will have to make at least the semifinal to be assured of a ticket to Rio.

In a clinical performance, Mary Kom outsmarted an opponent, who had the height and reach advantage.

The 32-year-old Indian had worked hard on her reflexes ahead of the tournament and the efforts were there to be seen as she easily out-witted Soderstrom's attempts at attacking her.

The Asian Games gold-medallist used her left hooks to telling effect against Soderstrom, who failed miserably in capitalising on her reach.

In fact, the Swede looked clueless whenever Mary Kom mounted an attack.

While Mary Kom was all precision in her punches, especially the right jabs, Soderstrom's swings were mostly off-target.

Every attempt that the Swede made at attacking was blocked brilliantly by the swift-moving Manipuri.

Even though Soderstrom did manage to make an impression in the fourth round, she had already lost the larger battle to her more experienced Indian rival.

In the end, it was hardly a surprise that the judges unanimously picked Mary Kom as the winner.

Sarita was as aggressive, if not more, in her contest against Yarshevich. The Asian Games bronze-medallist took hardly a few seconds to get a measure of her rival and then went about decimating her with consummate ease.

Like Mary Kom, Sarita also relied on the left-hook-right-jab combination to unsettle her opponent, who was on the backfoot all through.

The Indian, in fact, did not have to defend much against a rather timid Yarshevich.

The prestigious event -- the final qualifying event for women boxers in the three Olympic categories of 51kg, 60kg, and 75kg -- has 12 Rio tickets on offer.

Sensex sinks 305 pts on tighter P-Note norms, hawkish Fed


    Mumbai, May 19 (PTI) Falling for a second straight day, the benchmark BSE Sensex today plummeted by 305 points to hit over two-week low of 25,399.72 on fears that regulator Sebi will tighten P-Notes rules and speculations that the US Federal Reserve may raise interest rate in June.

    Moreover, the broader NSE Nifty broke below the crucial 7,800-level. Among other factors, the rupee depreciated by 37 paise to 67.34 against the dollar during the day.

    The 30-share Sensex after remaining in the positive zone briefly at the outset, slipped into the red and touched a low of 25,351.99 before winding up 304.89 points or 1.19 per cent, to close at 25,399.72, its weakest closing since May 6.

    The 50-issue NSE cracked below the 7,800-mark by falling 86.75 points or 1.10 per cent to 7,783.40. Intra-day, it shuttled between 7,766.80 and 7,876.20.

    In election result, BJP was set to create history in Assam by ousting Congress, which also lost Kerala to the Left front while incumbents AIADMK and Trinamool Congress retained power in Tamil Nadu and West Bengal.

    Meanwhile, Sebi chief U K Sinha said the regulator is in discussions with the industry on tightening Know Your Client (KYC) mechanism for participatory notes (P-Notes) and will take a final decision on it soon.

    Among Sensex shares, Adani Ports and Special Economic Zone emerged as the session's biggest loser by plunging 6.14 per cent to Rs 171.85 after Moody's said it has revised the outlook on company to 'negative' from 'stable'.

    Other major losers were SBI, L&T, HDFC, GAIL, ITC, Cipla, Axis Bank, ONGC, RIL, Bharti Airtel, Coal India, Hindustan Unilever, M&M, Bajaj Auto, Tata Steel, Asian Paint and NTPC.

    Bucking the trend, shares of Lupin rose 1.43 per cent to Rs 655.80 after the company posted 47.5 per cent growth in its consolidated net profit at Rs 807.1 crore.

    Sectorwise, the BSE capital goods index suffered the most by losing 2.38 per cent followed by infra (2.01 pc), FMCG (1.74 pc), metal (1.61 pc), PSU (1.55 pc), oil&gas (1.22 pc), banking (1.20 pc), consumer durables (1.04 pc) and power (1.03 pc).

    Selling pressure also dragged down the BSE mid-cap index by 1.12 per cent and small-cap by 1.01 per cent.

    World stocks edged lower after minutes from the Federal Reserve's April policy meeting signalled the central bank could raise rates as soon as next month if data supported the case that the American economy is getting stronger.

    Asian markets finished lower while European indexes were also down in their early trade.