Visitor Counter

Sunday, 27 March 2016

New Bio-Medical Waste Management Rules Notified

"The new bio-medical waste management rules will change the way country used to manage this waste earlier. Under the new regime, the coverage has increased and also provides for pre-treatment of lab waste, blood samples, etc. It mandates bar code system for proper control. It has simplified categorisation and authorisation.Thus, it will make a big difference to clean India Mission",Union Minister of State (IC) Environment, Forest & Climate Change, ShriPrakashJavadekar, said here today, while releasing the new Bio-medical Waste Management Rules, 2016.

ShriPrakashJavadekar releasing the new Bio-Medical Waste Management Rules



The major salient features of BMW Management Rules, 2016 include the following:-

(a)                The ambit of the rules has been expanded to include vaccination camps, blood donation camps, surgical camps or any other healthcare activity;
(b)               Phase-out the use of chlorinated plastic bags, gloves and blood bags within two years;
(c)                Pre-treatment of the laboratory waste, microbiological waste, blood samples and blood bagsthrough disinfection orsterilisation on-site in the manner as prescribed by WHOor NACO;
(d)               Provide training to all its health care workers and immunise all health workers regularly;
(e)                Establish a Bar-Code System for bags or containers containing bio-medical waste for disposal;
(f)                Report  major accidents;
(g)               Existing incinerators to achieve the standards for retention time in secondary chamber and Dioxin and Furans within two years;
(h)               Bio-medical waste has been classified in to 4 categories instead 10 to improve the segregation of waste at source;
(i)                 Procedure to get authorisation simplified. Automatic authorisation for bedded hospitals.  The validity of authorization synchronised with validity of consent orders for Bedded HCFs. One time Authorisation for Non-bedded HCFs;
(j)                 The new rules prescribe more stringent standards for incinerator to reduce the emission of pollutants in environment;
(k)               Inclusion of emissions limits for Dioxin and furans;
(l)                 State Government to provide land for setting up common bio-medical waste treatment and disposal facility;
(m)             No occupier shall establish on-site treatment and disposal facility, if a service of `common bio-medical waste treatment facility is available at a distance of seventy-five kilometer.
(n)               Operator of a common bio-medical waste treatment and disposal facility to ensure the  timely collection of bio-medical waste from the HCFs and assist the HCFs in conduct of training

Bio-medical waste

        i.            Biomedical waste comprises human & animal anatomical waste, treatment apparatus likeneedles, syringes and other materials used in health care facilities in the process of treatment and research.  This waste is generated during diagnosis, treatment or immunisation in hospitals, nursing homes, pathological laboratories, blood bank, etc. Total bio-medical waste generation in the country is 484 TPD from 1,68,869 healthcare facilities (HCF), out of which 447 TPD is treated.

Proper Bio-medical waste management

      ii.            Scientific disposal of Biomedical Waste through segregation, collection and treatment in an environmentally sound manner minimises the adverse impact on health workers and on the environment. The hospitals are required to put in place the mechanisms for effective disposal either directly or through common biomedical waste treatment and disposal facilities.  The hospitals servicing 1000 patients or more per month are required to obtain authorisation and segregate biomedical waste in to 10 categories, pack five colour backs for disposal.  There are 198 common bio-medical waste treatment facilities (CBMWF) are in operation and 28 are under construction. 21,870 HCFs have their own treatment facilities and 1,31,837 HCFs are using the CBMWFs.

Problems of unscientific Bio-medical waste disposal

    iii.            The quantum of waste generated in India is estimated to be 1-2 kg per bed per day in a hospital and 600 gm per day per bed in a clinic. 85% of the hospital waste is non-hazardous, 15% is infectious/hazardous.  Mixing of hazardous results in to contamination and makes the entire waste hazardous. Hence there is necessity to segregate and treat.  Improper disposal increases risk of infection; encourages recycling of prohibited disposables and disposed drugs; and develops resistant microorganisms



Consultation process for new Bio-medical Waste ManagementRules, 2016

    iv.            The draft Bio-medical Waste Rules were published in June, 2015 inviting public objections and suggestions. Stakeholders consultation meets were organized in New Delhi, Mumbai and Kolkata.Consultative meetings with relevant Central Ministries, State Governments, State Pollution Control Boards and major Hospitals were also held. The suggestions / objections (about 50) received were examined by the Working Group in Ministry. Based on the recommendations of the Working Group, the Ministry has published the Bio- medical Waste Management Rules, 2016.

Common Yoga Protocol for 2nd International Day of Yoga released

The Common Yoga Protocol for the 2nd International Day of Yoga falling on 21st June, 2016, has been released. Shri Shripad Yesso Naik, Minister of State (IC) for AYUSH launched the Common Yoga Protocol booklet during the inaugural function of National Arogya Fair held at Panaji, Goa on 26th March, 2016. The Chief Minister of Goa, Shri Laxmikant Parsekar, Deputy CM and Health Minister Shri Francis D’Souza and other dignitaries were also present during the launch. 

The booklet gives a brief overview about Yoga and Yogic practices to orient one towards comprehensive health for an individual and the community. The present edition of Common Yoga Protocol is an improvised version of last year’s Yoga Protocol. Some Yoga practices e.g. Yogic Sukshma Vyayama , Yogasanas, and Pranayama have been added in the 2nd revised edition. Apart from 45 minutes Common Yoga Protocol, a provision has been made for leading Yoga instutuions to incorporate 15 minutes Institutional Yogic practises e.g. Pranayama, Yoga Nidra, Dhayana, Satsang, etc. before Sankalpa as deemed fit. This makes the total duration of one hour of Yoga practice on International Day of Yoga. 

Text of PM’s “Mann ki Baat” programme on All India Radio

मेरे प्यारे देशवासियो, आप सब को बहुत-बहुत नमस्कार! आज दुनिया भर में ईसाई समुदाय के लोग Easter मना रहे हैं। मैं सभी लोगों को Easter की ढ़ेरों शुभकामनायें देता हूँ। 

मेरे युवा दोस्तो, आप सब एक तरफ़ Exam में busy होंगे। कुछ लोगों की exam पूरी हो गयी होगी। और कुछ लोगों के लिए इसलिए भी कसौटी होगी कि एक तरफ़ exam और दूसरी तरफ़ T-20 Cricket World Cup. आज भी शायद आप भारत और Australia के match का इंतज़ार करते होंगे। पिछले दिनों भारत ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ़ दो बेहतरीन match जीते हैं। एक बढ़िया सा momentum नज़र आ रहा है। आज जब Australia और भारत खेलने वाले हैं, मैं दोनों टीमों के players को अपनी शुभकामनायें देता हूँ। 

65 प्रतिशत जनसँख्या नौजवान हो और खेलों की दुनिया में हम खो गए हों! ये तो बात कुछ बनती नहीं है। समय है, खेलों में एक नई क्रांति का दौर का। और हम देख रहे हैं कि भारत में cricket की तरह अब Football, Hockey, Tennis, Kabaddi एक mood बनता जा रहा है। मैं आज नौजवानों को एक और खुशखबरी के साथ, कुछ अपेक्षायें भी बताना चाहता हूँ। आपको शायद इस बात का तो पता चल गया होगा कि अगले वर्ष 2017 में भारत FIFA Under - 17 विश्वकप की मेज़बानी करने जा रहा है। विश्व की 24 टीमें भारत में खेलने के लिए आ रही हैं। 1951, 1962 Asian Games में भारत ने Gold Medal जीता था और 1956 Olympic Games में भारत चौथे स्थान पर रहा था। लेकिन दुर्भाग्य से पिछले कुछ दशकों में हम निचली पायरी पर ही चलते गए, पीछे ही हटते गए, गिरते ही गए, गिरते ही गए। आज तो FIFA में हमारा ranking इतना नीचे है कि मेरी बोलने की हिम्मत भी नहीं हो रही है। और दूसरी तरफ़ मैं देख रहा हूँ कि इन दिनों भारत में युवाओं की Football में रूचि बढ़ रही है। EPL हो, Spanish League हो या Indian Super League के match हो। भारत का युवा उसके विषय में जानकारी पाने के लिए, TV पर देखने के लिए समय निकालता है। कहने का तात्पर्य यह है कि रूचि तो बढ़ रही है। लेकिन इतना बड़ा अवसर जब भारत में आ रहा है, तो हम सिर्फ़ मेज़बान बन कर के अपनी जिम्मेवारी पूरी करेंगे? इस पूरा वर्ष एक Football, Football, Football का माहौल बना दें। स्कूलों में, कॉलेजों में, हिन्दुस्तान के हर कोने पर हमारे नौजवान, हमारे स्कूलों के बालक पसीने से तर-ब-तर हों। चारो तरफ़ Football खेला जाता हो। ये अगर करेंगे तो फिर तो मेज़बानी का मज़ा आएगा और इसीलिए हम सब की कोशिश होनी चाहिये कि हम Football को गाँव-गाँव, गली-गली कैसे पहुँचाएं। 2017 FIFA Under – 17 विश्वकप एक ऐसा अवसर है इस एक साल के भीतर-भीतर हम चारों तरफ़ नौजवानों के अन्दर Football के लिए एक नया जोम भर दे, एक नया जुत्साह भर दे। इस मेज़बानी का एक फ़ायदा तो है ही है कि हमारे यहाँ Infrastructure तैयार होगा। खेल के लिए जो आवश्यक सुविधाएँ हैं उस पर ध्यान जाएगा। मुझे तो इसका आनंद तब मिलेगा जब हम हर नौजवान को Football के साथ जोड़ेंगें। 

दोस्तो, मैं आप से एक अपेक्षा करता हूँ। 2017 की ये मेज़बानी, ये अवसर कैसा हो, साल भर का हमारा Football में momentum लाने के लिए कैसे-कैसे कार्यक्रम हो, प्रचार कैसे हो, व्यवस्थाओं में सुधार कैसे हो, FIFA Under – 17 विश्वकप के माध्यम से भारत के नौजवानों में खेल के प्रति रूचि कैसे बढ़े, सरकारों में, शैक्षिक संस्थाओं में, अन्य सामाजिक संगठनों में, खेल के साथ जुड़ने की स्पर्धा कैसे खड़ी हो? Cricket में हम सभी देख पा रहे हैं, लेकिन यही चीज़ और खेलों में भी लानी है। Football एक अवसर है। क्या आप मुझे अपने सुझाव दे सकते हैं? वैश्विक स्तर पर भारत का branding करने के लिए एक बहुत बड़ा अवसर मैं मानता हूँ। भारत की युवा शक्ति की पहचान कराने का अवसर मानता हूँ। Match के दरमियाँ क्या पाया, क्या खोया उस अर्थ में नहीं। इस मेज़बानी की तैयारी के द्वारा भी, हम अपनी शक्ति को सजो सकते हैं, शक्ति को प्रकट भी कर सकते हैं और हम भारत का Branding भी कर सकते हैं। क्या आप मुझे NarendraModiApp, इस पर अपने सुझाव भेज सकते हैं क्या? Logo कैसा हो, slogans कैसे हो, भारत में इस बात को फ़ैलाने के लिए क्या क्या तरीके हों, गीत कैसे हों, souvenirs बनाने हैं तो किस-किस प्रकार के souvenirs बन सकते हैं। सोचिए दोस्तो, और मैं चाहूँगा कि मेरा हर नौजवान ये 2017, FIFA, Under- 17 विश्व Cup का Ambassador बने। आप भी इसमें शरीक होइए, भारत की पहचान बनाने का सुनहरा अवसर है। 

मेरे प्यारे विद्यार्थियो, छुट्टियों के दिनों में आपने पर्यटन के लिए सोचा ही होगा। बहुत कम लोग हैं जो विदेश जाते हैं लेकिन ज्यादातर लोग अपने-अपने राज्यों में 5 दिन, 7 दिन कहीं चले जाते हैं। कुछ लोग अपने राज्यों से बाहर जाते हैं। पिछली बार भी मैंने आप लोगों से एक आग्रह किया था कि आप जहाँ जाते हैं वहाँ से फोटो upload कीजिए। और मैंने देखा कि जो काम Tourism Department नहीं कर सकता, जो काम हमारा Cultural Department नहीं कर सकता, जो काम राज्य सरकारें, भारत सरकार नहीं कर सकतीं, वो काम देश के करोड़ों-करोड़ों ऐसे प्रवासियों ने कर दिया था। ऐसी-ऐसी जगहों के फोटो upload किये गए थे कि देख कर के सचमुच में आनंद होता था। इस काम को हमें आगे बढ़ाना है इस बार भी कीजिये, लेकिन इस बार उसके साथ कुछ लिखिए। सिर्फ़ फोटो नहीं! आपकी रचनात्मक जो प्रवृति है उसको प्रकट कीजिए और नई जगह पर जाने से, देखने से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। जो चीजें हम classroom में नहीं सीख पाते, जो हम परिवार में नहीं सीख पाते, जो चीज हम यार-दोस्तों के बीच में नहीं सीख पाते, वे कभी-कभी भ्रमण करने से ज्यादा सीखने को मिलती है और नई जगहों के नयेपन का अनुभव होता है। लोग, भाषा, खान-पान वहाँ के रहन-सहन न जाने क्या-क्या देखने को मिलता है। और किसी ने कहा है - ‘A traveller without observation. is a bird without wings’ ‘शौक-ए-दीदार है अगर, तो नज़र पैदा कर’। भारत विविधताओं से भरा हुआ है। एक बार देखने के लिए निकल पड़ो जीवन भर देखते ही रहोगे, देखते ही रहोगे! कभी मन नहीं भरेगा और मैं तो भाग्यशाली हूँ मुझे बहुत भ्रमण करने का अवसर मिला है। जब मुख्यमंत्री नहीं था, प्रधानमंत्री नहीं था और आपकी ही तरह छोटी उम्र थी, मैंने बहुत भ्रमण किया। शायद हिन्दुस्तान का कोई District नहीं होगा, जहाँ मुझे जाने का अवसर न मिला हो। ज़िन्दगी को बनाने के लिए प्रवास की एक बहुत बड़ी ताकत होती है और अब भारत के युवकों में प्रवास में साहस जुड़ता चला जा रहा है। जिज्ञासा जुड़ती चली जा रही है। पहले की तरह वो रटे-रटाये, बने-बनाये उसी route पर नहीं चला जाता है, वो कुछ नया करना चाहता है, वो कुछ नया देखना चाहता है। मैं इसे एक अच्छी निशानी मानता हूँ। हमारा युवा साहसिक हो, जहाँ कभी पैर नहीं रखा है, वहाँ पैर रखने का उसका मन होना चाहिए। 

मैं Coal India को एक विशेष बधाई देना चाहता हूँ। Western Coalfields Limited (WCL), नागपुर के पास एक सावनेर, जहाँ Coal Mines हैं। उस Coal Mines में उन्होंने Eco friendly Mine Tourism Circuit develop किया है। आम तौर पर हम लोगों की सोच है कि Coal Mines - यानि दूर ही रहना। वहाँ के लोगों की तस्वीरें जो हम देखते हैं तो हमें लगता है वहाँ जाने जैसा क्या होगा और हमारे यहाँ तो कहावत भी रहती है कि कोयले में हाथ काले, तो लोग यूँ ही दूर भागते हैं। लेकिन उसी कोयले को Tourism का destination बना देना और मैं खुश हूँ कि अभी-अभी तो ये शुरुआत हुई है और अब तक क़रीब दस हज़ार से ज्यादा लोगों ने नागपुर के पास सावनेर गाँव के निकट ये Eco friendly Mine Tourism की मुलाक़ात की है। ये अपने आप में कुछ नया देखने का अवसर देती है। मैं आशा करता हूँ कि इन छुट्टियों में जब प्रवास पर जाएँ तो स्वच्छता में आप कुछ योगदान दे सकते हैं क्या? 

इन दिनों एक बात नज़र आ रही है, भले वो कम मात्रा में हो अभी भी आलोचना करनी है तो अवसर भी है लेकिन फिर भी अगर हम ये कहें कि एक जागरूकता आई है। Tourist places पर लोग स्वच्छता बनाये रखने का प्रयास कर रहे हैं। Tourist भी कर रहे हैं और जो tourist destination के स्थान पर स्थाई रूप से रहने वाले लोग भी कुछ न कुछ कर रहे हैं। हो सकता है बहुत वैज्ञानिक तरीक़े से नहीं हो रहा? लेकिन हो रहा है। आप भी एक tourist के नाते ‘tourist destination पर स्वच्छता’ उस पर आप बल दे सकते हैं क्या? मुझे विश्वास है मेरे नौजवान मुझे इसमें जरूर मदद करेंगे। और ये बात सही है कि tourism सबसे ज्यादा रोज़गार देने वाला क्षेत्र है। ग़रीब से ग़रीब व्यक्ति कमाता है और जब tourist, tourist destination पर जाता है। ग़रीब tourist जाएगा तो कुछ न कुछ तो लेगा। अमीर होगा तो ज्यादा खर्चा करेगा। और tourism के द्वारा बहुत रोज़गार की संभावना है। विश्व की तुलना में भारत tourism में अभी बहुत पीछे है। लेकिन हम सवा सौ करोड़ देशवासी हम तय करें कि हमें अपने tourism को बल देना है तो हम दुनिया को आकर्षित कर सकते हैं। विश्व के tourism के एक बहुत बड़े हिस्से को हमारी ओर आकर्षित कर सकते हैं और हमारे देश के करोड़ो-करोड़ों नौजवानों को रोज़गार के अवसर उपलब्ध करा सकते हैं। सरकार हो, संस्थाएँ हों, समाज हो, नागरिक हो हम सब ने मिल करके ये करने का काम है। आइये हम उस दिशा में कुछ करने का प्रयास करें। 

मेरे युवा दोस्तो, छुट्टियाँ ऐसे ही आ कर चला जाएं, ये बात मुझे अच्छी नहीं लगती। आप भी इस दिशा में सोचिए। क्या आपकी छुट्टियाँ, ज़िन्दगी के महत्वपूर्ण वर्ष और उसका भी महत्वपूर्ण समय ऐसे ही जाने दोगे क्या? मैं आपको सोचने के लिए एक विचार रखता हूँ। क्या आप छुट्टियों में एक हुनर, अपने व्यक्तित्व में एक नई चीज़ जोड़ने का संकल्प, ये कर सकते हैं क्या? अगर आपको तैरना नहीं आता है, तो छुट्टियों मे संकल्प कर सकते हैं, मैं तैरना सीख लूँ, साईकिल चलाना नही आता है तो छुट्टियों मे तय कर लूँ मैं साईकिल चलाऊंI आज भी मैं दो उंगली से कंप्यूटर को टाइप करता हूँ, तो क्या मैं टाइपिंग सीख लूँ? हमारे व्यक्तित्व के विकास के लिए कितने प्रकार के कौशल है? क्यों ना उसको सीखें? क्यों न हमारी कुछ कमियों को दूर करें? क्यों न हम अपनी शक्तियों में इजाफ़ा करेंI अब सोचिए और कोई उसमें बहुत बड़े classes चाहिए कोई trainer चाहिए, बहुत बड़ी fees चाहिए, बड़ा budget चाहिए ऐसा नहीं है। आप अपने अगल-बगल में भी मान लीजिये आप तय करें कि मैं waste में से best बनाऊंगा। कुछ देखिये और उसमे से बनाना शुरू कर दीजिये। देखिये आप को आनंद आयेगा शाम होते-होते देखिये ये कूड़े-कचरे में से आपने क्या बना दिया। आप को painting का शौक है, आता नही है, अरे तो शुरू कर दीजिये ना, आ जायेगा। आप अपनी छुट्टियों का समय अपने व्यक्तित्व के विकास के लिए, अपने पास कोई एक नए हुनर के लिए, अपने कौशल-विकास के लिए अवश्य करें और अनगिनत क्षेत्र हो सकते हैं जरुरी नहीं है, कि मैं जो गिना रहा हूँ वही क्षेत्र हो सकते है। और आपके व्यक्तित्व की पहचान उससे और उससे आप का आत्मविश्वास इतना बढ़ेगा इतना बढ़ेगा। एक बार देख लीजिये जब छुट्टियों के बाद स्कूल में वापिस जाओगे, कॉलेज मे वापिस जाओगे और अपने साथियों को कहोगे कि भाई मैंने तो छुट्टीयों मे ये सीख लिया और अगर उसने नहीं सिखा होगा, तो वो सोचेगा कि यार मेरा तो बर्बाद हो गया तुम बड़े पक्के हो यार कुछ करके आ गए। ये अपने साथियों मे शायद बात होगी। मुझे विश्वास है कि आप ज़रूर करेंगे। और मुझे बताइए कि आप ने क्या सीखा। बतायेंगे ना!। इस बार ‘मन की बात’ में My-gov पर कई सुझाव आये हैं। 

‘मेरा नाम अभि चतुर्वेदी है। नमस्ते प्रधानमंत्री जी, आपने पिछले गर्मियों की छुट्टियों में बोला कि चिड़ियों को भी गर्मी लगती है, तो हमने एक बर्तन में पानी में रखकर अपनी बालकोनी में या छत पर रख देना चाहिये, जिससे चिड़िया आकर पानी पी लें। मैंने ये काम किया और मेरे को आनंद आया, इसी बहाने मेरी बहुत सारी चिड़ियों से दोस्ती हो गयी। मैं आपसे विनती करता हूँ कि आप इस कार्य को वापस ‘मन की बात’ में दोहराएँ।’ 

मेरे प्यारे देशवासियो, मैं अभि चतुर्वेदी का आभारी हूँ इस बालक ने मुझे याद कराया वैसे मैं भूल गया था। और मेरे मन में नहीं था कि आज मैं इस विषय पर कुछ कहूँगा लेकिन उस अभि ने मुझे याद करवाया कि पिछले वर्ष मैंने पक्षियों के लिए घर के बाहर मिट्टी के बर्तन में। मेरे प्यारे देशवासियो मैं अभि चतुर्वेदी एक बालक का आभार व्यक्त करना चाहता हूँ। उसने मुझे फोन करके एक अच्छा काम याद करवा दिया। पिछली बार तो मुझे याद था। और मैंने कहा था कि गर्मियों के दिनों मे पक्षियों के लिए अपने घर के बाहर मिट्टी के बर्तनों मे पानी रखे। अभि ने मुझे बताया कि वो साल भर से इस काम को कर रहा है। और उसकी कई चिड़िया उसकी दोस्त बन गई है। हिन्दी की महान कवि महादेवी वर्मा वो पक्षियों को बहुत प्यार करती थीं। उन्होंने अपनी कविता में लिखा था - तुझको दूर न जाने देंगे, दानों से आंगन भर देंगे और होद में भर देंगे हम मीठा-मीठा ठंडा पानी। आइये महादेवी जी की इस बात को हम भी करें। मैं अभि को अभिनन्दन भी देता हूँ और आभार भी व्यक्त करता हूँ कि तुमने मुझको बहुत महत्वपूर्ण बात याद कराई। 

मैसूर से शिल्पा कूके, उन्होंने एक बड़ा संवेदनशील मुद्दा हम सब के लिए रखा है। उन्होंने कहा है कि हमारे घर के पास दूध बेचने वाले आते हैं, अख़बार बेचने वाले आते हैं, Postman आते हैं। कभी कोई बर्तन बेचने वाले वहाँ से गुजरते हैं, कपड़े बेचने वाले गुजरते हैं। क्या कभी हमने उनको गर्मियों के दिनों मे पानी के लिए पूछा है क्या? क्या कभी हमने उसको पानी offer किया है क्या? शिल्पा मैं आप का बहुत आभारी हूँ आपने बहुत संवेदनशील विषय को बड़े सामान्य सरल तरीके से रख दिया। ये बात सही है बात छोटी होती है लेकिन गर्मी के बीच अगर postman घर के पास आया और हमने पानी पिलाया कितना अच्छा लगेगा उसको। खैर भारत में तो ये स्वाभाव है ही है। लेकिन शिल्पा मैं आभारी हूँ कि तुमने इन चीज़ों को observe किया। 

मेरे प्यारे किसान भाइयो और बहनो, Digital India – Digital India आपने बहुत सुना होगा। कुछ लोगों को लगता है कि Digital India तो शहर के नौजवानों की दुनिया है। जी नही, आपको खुशी होगी कि एक “किसान सुविधा App” आप सब की सेवा में प्रस्तुत किया है। ये “किसान सुविधा App” के माध्यम से अगर आप उसको अपने Mobile-Phone में download करते हैं तो आपको कृषि सम्बन्धी, weather सम्बन्धी बहुत सारी जानकारियाँ अपनी हथेली में ही मिल जाएगी। बाज़ार का हाल क्या है, मंडियों में क्या स्थिति है, इन दिनों अच्छी फसल का क्या दौर चल रहा है, दवाइयां कौन-सी उपयुक्त होती हैं? कई विषय उस पर है। इतना ही नहीं इसमें एक बटन ऐसा है कि जो सीधा-सीधा आपको कृषि वैज्ञानिकों के साथ जोड़ देता है, expert के साथ जोड़ देता है। अगर आप अपना कोई सवाल उसके सामने रखोगे तो वो जवाब देता है, समझाता है, आपको। मैं आशा करता हूँ कि मेरे किसान भाई-बहन इस “किसान सुविधा App” को अपने Mobile-Phone पर download करें। try तो कीजिए उसमें से आपके काम कुछ आता है क्या? और फिर भी कुछ कमी महसूस होती है तो आप मुझे शिकायत भी कर दीजिये। 

मेरे किसान भाइयो और बहनों, बाकियों के लिए तो गर्मी छुट्टियों के लिए अवसर रहा है। लेकिन किसान के लिए तो और भी पसीना बहाने का अवसर बन जाता है। वो वर्षा का इंतजार करता है और इंतजार के पहले किसान अपने खेत को तैयार करने के लिए जी-जान से जुट जाता है, ताकि वो बारिश की एक बूंद भी बर्बाद नहीं होने देना चाहता है। किसान के लिए, किसानी के season शुरू होने का समय बड़ा ही महत्वपूर्ण होता है। लेकिन हम देशवासियो को भी सोचना होगा कि पानी के बिना क्या होगा? क्या ये समय हम अपने तालाब, अपने यहाँ पानी बहने के रास्ते तालाबों में पानी आने के जो मार्ग होते हैं जहाँ पर कूड़ा-कचरा या कुछ न कुछ encroachment हो जाता तो पानी आना बंद हो जाता है और उसके कारण जल-संग्रह धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। क्या हम उन पुरानी जगहों को फिर से एक बार खुदाई करके, सफाई करके अधिक जल-संचय के लिए तैयार कर सकते हैं क्या? जितना पानी बचायेंगे तो पहली बारिश में भी अगर पानी बचा लिया, तालाब भर गए, हमारे नदी नाले भर गए तो कभी पीछे बारिश रूठ भी जाये तो हमारा नुकसान कम होता है। 

इस बार आपने देखा होगा 5 लाख तालाब, खेत-तालाब बनाने का बीड़ा उठाया है। मनरेगा से भी जल-संचय के लिए assets create करने की तरफ बल दिया है। गाँव-गाँव पानी बचाओ, आने वाली बारिश में बूँद-बूँद पानी कैसे बचाएँ। गाँव का पानी गाँव में रहे, ये अभियान कैसे चलायें, आप योजना बनाइए, सरकार की योजनाओं से जुड़िए ताकि एक ऐसा जन-आंदोलन खड़ा करें, ताकि हम पानी से एक ऐसा जन-आन्दोलन खड़ा करें जिसके पानी का माहत्म्य भी समझें और पानी संचय के लिए हर कोई जुड़े। देश में कई ऐसे गाँव होंगे, कई ऐसे प्रगतिशील किसान होंगे, कई ऐसे जागरूक नागरिक होंगे जिन्होंने इस काम को किया होगा। लेकिन फिर भी अभी और ज्यादा करने की आवश्यकता है। 

मेरे किसान भाइयो-बहनों, मैं एक बार आज फिर से दोहराना चाहता हूँ। क्योंकि पिछले दिनों भारत सरकार ने एक बहुत बड़ा किसान मेला लगाया था और मैंने देखा कि क्या-क्या आधुनिक technology आई है, और कितना बदलाव आया है, कृषि क्षेत्र में, लेकिन फिर भी उसे खेतों तक पहुँचाना है और अब किसान भी कहने लगा है कि भई अब तो fertilizer कम करना है। मैं इसका स्वागत करता हूँ। अधिक fertilizer के दुरुपयोग ने हमारी धरती माँ को बीमार कर दिया है और हम धरती माँ के बेटे हैं, सन्तान हैं हम अपनी धरती माँ को बीमार कैसे देख सकते हैं। अच्छे मसाले डालें तो खाना कितना बढ़िया बनता है, लेकिन अच्छे से अच्छे मसाले भी अगर ज्यादा मात्रा में दाल दें तो वो खाना खाने का मन करता है क्या? वही खाना बुरा लगता है न? ये fertilizer का भी ऐसा ही है, कितना ही उत्तम fertilizer क्यों न हो, लेकिन हद से ज्यादा fertilizer का उपयोग करेंगे तो वो बर्बादी का कारण बन जायेगा। हर चीज़ balance होनी चाहिये और इससे खर्चा भी कम होगा, पैसे आपके बचेंगे। और हमारा तो मत है - कम cost ज्यादा output, “कम लागत, ज्यादा पावत”, इसी मंत्र को ले करके चलना चाहिए और वैज्ञानिक तौर-तरीकों से हम अपने कृषि को आगे बढ़ाना चाहिए। मैं आशा करता हूँ कि जल संचय में जो भी आवश्यक काम करना पड़े, हमारे पास एक-दो महीने हैं बारिश आने तक, हम पूरे मनोयोग से इसको करें। जितना पानी बचेगा किसानी को उतना ही ज्यादा लाभ होगा, ज़िन्दगी उतनी ही ज्यादा बचेगी। 

मेरे प्यारे देशवासियो, 7 अप्रैल को ‘World Health Day’ है और इस बार दुनिया ने ‘World Health Day’ को ‘beat Diabetes’ इस theme पर केन्द्रित किया है। diabetes को परास्त करिए। Diabetes एक ऐसा मेजबान है कि वो हर बीमारी की मेजबानी करने के लिए आतुर रहता है। एक बार अगर diabetes घुस गया तो उसके पीछे ढेर सारे बीमारी कुरुपी मेहमान अपने घर में, शरीर में घुस जाते हैं। कहते हैं 2014 में भारत में क़रीब साडे छः करोड़ diabetes के मरीज थे। 3 प्रतिशत मृत्यु का कारण कहते हैं कि diabetes पाया गया। और diabetes के दो प्रकार होते हैं एक Type-1, Type-2. Type- 1 में वंशगत रहता है, hereditary है, माता-पिता को है इसलिए बालक को होता है। और Type-2 आदतों के कारण, उम्र के कारण, मोटापे के कारण। हम उसको निमंत्रण देकर के बुलाते हैं। दुनिया diabetes से चिंतित है, इसलिए 7 तारीक को ‘World Health Day’ में इसको theme रखा गया है। हम सब जानते हैं कि हमारी life style उसके लिए सबसे बड़ा कारण है। शरीरिक श्रम कम हो रहा है। पसीने का नाम-ओ-निशान नहीं है, चलना-फिरना हो नहीं रहा है। खेल भी खेलेंगे तो online खेलते है, off-line कुछ नहीं हो रहा है। क्या हम, 7 तारीख से कुछ प्रेरणा ले कर के अपने निजी जीवन में diabetes को परास्त करने के लिए कुछ कर सकते है क्या? आपको योग में रूचि है तो योग कीजिए नहीं तो कम से कम दौड़ने चलने के लिए तो जाइये। अगर मेरे देश का हर नागरिक स्वस्थ होगा तो मेरा भारत भी तो स्वस्थ होगा। कभी कबार हम संकोचवश medical check-up नहीं करवाते हैं। और फिर बहुत बुरे हाल होने के बाद ध्यान में आता है कि ओह... हो... मेरा तो बहुत पुराना diabetes था। Check करने में क्या जाता है इतना तो कर लीजिये और अब तो सारी बातें उपलब्ध हैं। बहुत आसानी से हो जाती हैं। आप ज़रूर उसकी चिंता कीजिए। 

24 मार्च को दुनिया ने TB Day मनाया। हम जानते है, जब मैं छोटा था तो TB का नाम सुनते ही डर जाते थे। ऐसा लगता था कि बस अब तो मौत आ गयी। लेकिन अब TB से डर नहीं लगता है। क्योंकि सबको मालूम है कि TB का उपचार हो सकता है, और असानी से हो सकता है। लेकिन जब TB और मौत जुड़ गए थे तो हम डरते थे लेकिन अब TB के प्रति हम बेपरवाह हो गए हैं। लेकिन दुनिया की तुलना में TB के मरीजों की संख्या बहुत है। TB से अगर मुक्ति पानी है तो एक तो correct treatment चाहिये और complete treatment चाहिये। सही उपचार हो और पूरा उपचार हो। बीच में से छोड़ दिया तो वो मुसीबत नई पैदा कर देता है। अच्छा TB तो एक ऐसी चीज़ है कि अड़ोस-पड़ोस के लोग भी तय कर सकते है कि अरे भई check करो देखो, TB हो गया होगा। ख़ासी आ रही है, बुखार रहता है, वज़न कम होने लगता है। तो अड़ोस-पड़ोस को भी पता चल जाता है कि देखो यार कहीं उसको TB-VB तो नहीं हुआ। इसका मतलब हुआ कि ये बीमारी ऐसी है कि जिसको जल्द जाँच की जा सकती है। 

मेरे प्यारे देशवासियो, इस दिशा में बहुत काम हो रहा है। तेरह हज़ार पांच सौ से अधिक Microscopy Centre हैं। चार लाख से अधिक DOT provider हैं। अनेक advance labs हैं और सारी सेवाएँ मुफ़्त में हैं। आप एक बार जाँच तो करा लीजिए। और ये बीमारी जा सकती है। बस सही उपचार हो और बीमारी नष्ट होने तक उपचार जारी रहे। मैं आपसे आग्रह करूँगा कि चाहे TB हो या Diabetes हो हमें उसे परास्त करना है। भारत को हमें इन बीमारियों से मुक्ति दिलानी है। लेकिन ये सरकार, डॉक्टर, दवाई से नहीं होता है जब तक की आप न करें। और इसलिए मैं आज मेरे देशवासियों से आग्रह करता हूँ कि हम diabetes को परास्त करें। हम TB से मुक्ति पायें। 

मेरे प्यारे देशवासियो, अप्रैल महीने में कई महत्वपूर्ण अवसर आ रहे हैं। विशेष कर 14 अप्रैल भीमराव बाबा साहिब अम्बेडकर का जन्मदिन। उनकी 125वी जयंती साल भर पूरे देश में मनाई गयी। एक पंचतीर्थ, मऊ उनका जन्म् स्थान, London में उनकी शिक्षा हुई, नागपुर में उनकी दीक्षा हुई, 26-अलीपुर रोड, दिल्ली में उनका महापरिनिर्वाण हुआ और मुंबई में जहाँ उनका अन्तिम संस्कार हुआ वो चैत्य भूमि। इन पाँचों तीर्थ के विकास के लिए हम लगातार कोशिश कर रहे हैं। मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस वर्ष 14 अप्रैल को मुझे बाबा साहिब अम्बेडकर की जन्मस्थली मऊ जाने का सौभाग्य मिल रहा है। एक उत्तम नागरिक बनने के लिए बाबा साहिब ने हमने बहुत कुछ दिया है। उस रास्ते पर चल कर के एक उत्तम नागरिक बन कर के उनको हम बहुत बड़ी श्रधांजलि दे सकते हैं। 

कुछ ही दिनों में, विक्रम संवत् की शुरुआत होगी। नया विक्रम संवत् आएगा। अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग रूप से मनाया जाता है। कोई इसे नव संवत्सर कहता है, कोई गुड़ी-पड़वा कहता है, कोई वर्ष प्रतिप्रता कहता है, कोई उगादी कहता है। लेकिन हिन्दुस्तान के क़रीब-क़रीब सभी क्षत्रों में इसका महात्म्यं है। मेरी नव वर्ष के लिए सब को बहुत-बहुत शुभकामनाएं है। 

आप जानते हैं, मैं पिछली बार भी कहा था कि मेरे ‘मन की बात’ को सुनने के लिए, कभी भी सुन सकते हैं। क़रीब-क़रीब 20 भाषाओँ में सुन सकते हैं। आपके अपने समय पर सुन सकते हैं। आपके अपने मोबाइल फ़ोन पर सुन सकते हैं। बस सिर्फ आपको एक missed call करना होता है। और मुझे ख़ुशी है कि इस सेवा का लाभ अभी तो एक महीना बड़ी मुश्किल से हुआ है। लेकिन 35 लाख़ लोगों ने इसका फायदा उठाया। आप भी नंबर लिख लीजिये 81908-81908. मैं repeat करता हूँ 81908-81908. आप missed call करिए और जब भी आपकी सुविधा हो पुरानी ‘मन की बात’ भी सुनना चाहते हो तो भी सुन सकते हो, आपकी अपनी भाषा में सुन सकते हो। मुझे ख़ुशी होगी आपके साथ जुड़े रहने की। 

मेरे प्यारे देशवासियो, आपको बहुत-बहुत शुभकामनायें। बहुत-बहुत धन्यवाद। 

Saturday, 26 March 2016

Closer cooperation between Codex and ISO on methods of analysis and sampling


ISO Meeting
On March 14th in Geneva, Codex Secretary Tom Heilandt met with Mr Zhang Xiaogang, President of ISO, the International Organization for Standardization which has Observer status in Codex Alimentarius. ISO International Standards ensure that products and services are safe, reliable and of good quality, just as Codex Standards ensure food is safe, protect consumer health and promote fair practices in food trade.  
Also present were Mr Zhu Jianwei, Senior Engineer Ansteel and Assistant to Mr Zhang and Mr Kevin Mckinley, Acting Secretary General ISO.
Topics discussed included closer cooperation on methods of analysis and sampling and especially more ISO input and participation to Codex work in this area as well as other Codex committees.
It was agreed that ISO will examine the possibility of Codex staff members participating in ISO trainings to learn more about the practices used by ISO in consensus building, remote meetings and speeding up the standard setting process.
Tom Heilandt said “ISO and Codex complement each other naturally, uniting science based standards with pratical know-how for implementation and enforceability".

Shri J P Nadda launches Rotavirus vaccine as part of Universal Immunization Programme; terms it a 'historic moment'

Achieving a new milestone towards expanding full immunization coverage in the country to reduce child mortality: Shri J P Nadda
 “We have achieved a new milestone towards expanding the coverage of full immunization in the country aimed at reducing child mortality”. Shri J P Nadda, Union Minister for Health and Family Welfare stated this at the national launch of the Rotavirus vaccine as part of the Universal Immunization Programme (UIP) of the country, here today. Terming this as an historic moment and an exemplary step in India’s immunization programme, the Union Health Minister added that the Government is committed to reducing morbidity and mortality in children. Strengthening routine immunization is an essential investment in India’s children and will ensure a healthy future of the country, he noted.

Noting that Rotavirus is one of the leading causes of severe diarrhoea and death among children less than five years of age, and that every year nearly 80,000 to one lakh children die in the country due to Rotavirus diarrhoea, and about 9 lakh children are admitted to hospital due to episodes of severe diarrhoea with 32.7 lakh cases of OPD, Shri Nadda stated that introduction of Rotavirus vaccine will enable us to directly address the problem of diarrheal deaths. The vaccine is being introduced initially in four states i.e.  Andhra Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh and Odisha and will be expanded to the entire country in a phased manner, he informed.

“Adding this life-saving vaccine to our immunization program will not only improve the health of our children but also reduce hospitalization and other conditions associated with diarrhea due to Rotavirus such as malnutrition, delayed physical and mental development among children.Reduced hospitalization reduces the economic burden on the family and the health cost burden on the country”, Shri Nadda said. He further stated that the Rotavirus vaccine has been developed indigenously, under a public-private partnership by the Ministry of Science and Ministry of Health and Family Welfare. This therefore is a landmark achievement under ‘Make in India’ initiative, he stated.

In his address at the introduction of the vaccine in the UIP, the Union Health Minister said that India's Universal Immunization Programme launched in 1985 is one of the largest immunization programmes in the world and a major public health intervention in the country. He added that our government aims to give maximum protection to the children against Vaccine Preventable Diseases (VPDs). Following this vision, the Ministry has launched ‘Mission Indradhanush’ in December 2014 to fully immunize more than 89 lakh children who are either unvaccinated or partially vaccinated. In two phases of ‘Mission Indradhanush’spread over April 2015 to July 2015 and October 2015 to January 2016 a total of 1.42 crore children and 36.7 lakh women were immunized in 20 lakh immunization sessions. The gains made in ‘Mission Indradhanush’ have led to health systems strengthening, which provides us a good opportunity for the introduction of a new vaccine and ensuring the reach of immunization program to each and every child, the Health Minister noted. Shri J P Nadda also highlighted the role of public representatives in taking public health programs to the grassroots level.

In addition, four new vaccines are being introduced as part of UIP including Inactivated Polio Vaccine (IPV), Rotavirus vaccine, Measles, Rubella (MR) vaccine, and Adult Japanese Encephalitis (JE) vaccine. With these new vaccines, India’s UIP will provide free vaccines against 12 life threatening diseases, to 27 million children annually, the largest birth cohort in the world. IPV has been introduced in six states from 30 Nov 2015 for provide double protection against Polio, he stated.

Shri Dharmendra Pradhan, Union Minister of States (I/C), Petroleum and Natural Gas stated that this is a very important initiative of the Government of India. He noted that this will help to alleviate the health problems created by rotavirus in Odisha in the monsoon months, he stated. Shri Dharmendra Pradhan also appreciated the credible hard work put in by the health workers and urged for getting children vaccinated against rotavirus.

Shri Atanu Sabyasachi Nayak, MoS (I/C), Health & Family Welfare, Odisha, congratulated the Health Ministry for introducing Rotavirus vaccine in the UIP. He said that this will have tremendous impact in the health program of the country. He further emphasised the attention to quality by the Odisha Government in all its RCH initiatives.

Shri B P Sharma, Secretary (HFW) said that introduction of Rotavirus Vaccine will be able to reduce out of pocket expenditure in addition to saving hundreds of lives. He stated that this is a very cost effective measure. Shri B P Sharma also informed that PCV is also on the anvil. “We also have to improve health facilities in the states to prevent neonatal deaths by 2030 to achieve SDGs,” he said.

Also present at the function were senior officers of the Union Health Ministry including Shri C K Mishra, AS&MD (NHM) and Dr. Rakesh Kumar, JS (RCH); Smt. Arti Ahuja and senior officers of Odisha Government and representatives of development partners such as WHO, UNICEF, PHFI etc

Thursday, 24 March 2016

Release of additional instalment of Dearness Allowance to Central Government employees and Dearness Relief to Pensioners due from 1.1.2016

The Union Cabinet, chaired by the Prime Minister Shri Narendra Modi, has approved release of an additional instalment of Dearness Allowance (DA) to Central Government employees and Dearness Relief (DR) to Pensioners w.e.f. 01.01.2016. This represents an increase of 6 percent over the existing rate of 119 percent of the Basic Pay/Pension, to compensate for price rise. 

This will benefit about 50 lakh Government employees and 58 lakh pensioners. 

The increase is in accordance with the accepted formula, which is based on the recommendations of the 6th Central Pay Commission (CPC). The combined impact on the exchequer on account of both Dearness Allowance and Dearness Relief would be of Rs. 6796.50 crore per annum and Rs.7929.24 crore respectively, in the financial year 2016-17 (for a period of 14 months from January, 2016 to February, 2017). 

Monday, 21 March 2016

Self regulatory code for industry to protect consumers against misleading advertisements and counterfeit products

In order to protect the rights of consumers against misleading advertisements, fake and counterfeit products, and for effective redressal of consumer complaints, the Department of Consumer Affairs has entered into partnership with the Industry Association to implement six points’ agenda. MOUs in this regard will be signed tomorrow in the presence of Union Consumer Affairs, Food and Public Distribution Minister, Shri Ram Vilas Paswan. 

The MoU will broadly cover the collaborative programmes on developing and implementing a self-regulated code of fair business practices, establishing a Consumer Affairs division/vertical within the Industry Body, initiating advocacy action against unfair trade practices and preventing fake, counterfeit and sub-standard products and services and adoption of voluntary standards by Industry members. Earmarking of CSR funds for consumer awareness and protection activities, partnering with the National Consumer Helpline and State Consumer Helplines for grievance redressal; launching joint consumer awareness, education and training programmes under the “Jago Grahak Jago” will also be part of the agenda. A Joint Working Group will monitor the implementation of agenda. 

Promoting and protecting the rights of consumers, requires active partnerships among all the stakeholders. The Department of Consumer Affairs and the Industry Associations – ASSOCHAM, CII, DICCI, FICCI and PHD Chamber of Commerce and Industry –have entered into partnership on consumer advocacy with a six point partnership agenda, covering three priority areas, namely, redressal of consumer grievances, enhancement of consumer awareness and protection and action against misleading advertisements, fake and counterfeit products. 

A self-regulation Code of ethical business conduct and video spots on consumer advocacy by the Industry Bodies will also be released during the event.The joint initiatives of the Government and the Industry Bodies will surely go a long way in protecting the interests of the consumers and will be a win-win situation for all the stakeholders. 

The Department of Consumer Affairs, Government of India is celebrating the World Consumer Rights Day 2016 tomorrow. This is an annual occasion for celebration and solidarity within the International Consumer movement. The World Consumer Rights Day is an opportunity to promote and protect the basic rights of consumers. 

Sunday, 20 March 2016

Celebrating Earth Hour

Earth Hour is a worldwide grassroots movement uniting people to protect the planet, and is organised by WWF. Engaging a massive mainstream community on a broad range of environmental issues, Earth Hour was famously started as a lights-off event in Sydney, Australia in 2007. Since then it has grown to engage more than 7000 cities and towns worldwide, and the one-hour event continues to remain the key driver of the now larger movement.
Earth Hour 2016 will be held on Saturday 19 March between 8.30PM and 9.30PM in your local time zone. The event is held worldwide towards the end of March annually, encouraging individuals, communities households and businesses to turn off their non-essential lights for one hour as a symbol for their commitment to the planet.
Earth Hour is more than an annual event – it is a movement that culminates in an hour of inspiration across the world held towards the end of March each year. 
The standard Earth Hour '60' logo represents the 60 minutes of Earth Hour where we focus on the impact we are having on our planet and take positive action to address the environmental issues we face. For Earth Hour 2011 the ‘60+’ logo was introduced representing a commitment to add to Earth Hour a positive act for the planet that goes beyond the hour. Take up the ‘plus’ and get involved with Earth Hour Blue.
  • WWF Uganda started the world’s first Earth Hour Forest
  • More than 250,000 Russians voiced support for better protection of their country’s seas and forests
  • Argentina used its 2013 Earth Hour campaign to help pass a Senate bill for a 3.4 million hectare Marine Protected Area in the country
  • Thousands of wood-saving stoves were distributed to families in Madagascar
  • Solar-powered lights were installed in three villages without electricity in India
  • In Paraguay, WWF used the Earth Hour platform to build public support to gain an extension of the logging moratorium, helping to reduce deforestation
  • Education programs for schools were launched in Thailand and Taiwan
  • Hundreds of thousands of LED lights were installed by girl scouts in the USA
  • More than 2123 mitigation actions submitted by Earth Hour City Challenge 2014 participating cities
But this is just the start, there are so many more Earth Hour stories out there we’re still discovering, and of course much more to do.

Earth Hour 2016: UN goes dark to spotlight climate change



Lights dimmed at UN Headquarters to observe Earth Hour in 2016. Photo: Kensuke Matsueda
19 March 2016 – The United Nations this evening dimmed the lights at its iconic Headquarters complex in New York and other facilities around the world in observance of 'Earth Hour,' an annual global event to put the spotlight on the issues facing the planet and to inspire millions across the world to live more sustainably.
In a video message, UN Secretary-General Ban Ki-moon, said: “This year's Earth Hour comes at a pivotal moment. Last December, all the world's Governments came together to adopt the Paris Agreement on climate change. This is a historic achievement for people and the planet – but only if we follow through on the promises made.”
Organized by the World Wildlife Fund (WWF), Earth Hour encourages individuals, companies, organizations and Governments to switch off their lights for one hour at 8:30 p.m., local time worldwide, to focus attention on people-driven solutions to protecting the planet and building a bright, sustainable future.
Mr. Ban notes that the world is now entering a new era of opportunity. “Together, we can create the low-emissions future the world needs for sustainable development and a life of dignity and stability for all. Earth Hour reminds us that we all have a role to play.”
First launched in 2007, Earth Hour has become an annual event, mobilizing hundreds of millions of individuals to participate and growing to become the world's largest grassroots movement for the environment.
According to the WWF, the UN family will join the thousands of homes, offices, skylines and monuments that will go dark to put the spotlight on the issues facing the planet, and to inspire millions across the world to live more sustainably. At least 178 countries and territories are expected to take part in this year's celebrations.
So far over 366 landmarks are confirmed and will be turning off on the night of Earth Hour including iconic sites such as the Brandenburg Gate, Empire State Building, Sydney Opera House, the Roman Colosseum and Marina Bay Sands.
Amongst participating countries this year 90 are taking actions to achieve impact during Earth Hour through digital interactions, engaging local communities and raising awareness, adds the WWF.

Thursday, 17 March 2016

India signs energy deals with Russia's Rosneft








The Minister of State for Petroleum and Natural Gas (Independent Charge), Shri Dharmendra Pradhan witnessing the signing ceremony of the agreements and MoUs between Rosneft and Indian consortium of Oil India Limited, Indian Oil Corporation Ltd, Bharat PetroResources and between Rosneft and ONGC Videsh Ltd., in New Delhi on March 16, 2016. The Secretary, Ministry of Petroleum and Natural Gas, Shri K.D. Tripathi and other dignitaries are also seen.


NEW DELHI/MOSCOW: Indian state companies signed energy deals worth billions of dollars with Russia's Rosneft on Wednesday to buy into its most promising assets in Siberia, stepping up a drive to cut New Delhi's dependence on imports.
Prime Minister Narendra Modi, who wants to cut India's oil imports by 10 percent in six years, is steering efforts to buy foreign energy assets, taking advantage of low global oil prices and a slowdown in China's overseas acquisitions.
Under the deals signed with Rosneft CEO Igor Sechin, the Indian companies will raise their stake in the Vankor oil field to almost 50 percent and buy about 30 percent of the Taas-Yuriakh field.
The deals will help Rosneft, the world's biggested listed oil producer by output, to pay off debts incurred in its $55 billion acquisition of TNK-BP in 2013.
Russia is keen to develop and deepen its Soviet-era economic ties with India and sell oil to one of the world's fastest-growing economies at a time when its own economy is stagnant, hit by Western sanctions and a plunge in global oil prices.
Modi had pitched to Russian President Vladimir Putin for the granting of stakes to Indian oil firms during his visit to Moscow in December.
The deals will help India to secure Russian oil output, while Rosneft will gain access to the Indian market, Sechin told reporters in New Delhi.
Sechin met Essar Oil officials during his visit and said that Rosneft hopes to conclude a deal to buy a 49 percent stake in the 400,000 barrel-per-day Vadinar refinery in western India by the end of June.

The proposed deal would give Rosneft an additional outlet for its oil as it grapples with a global crude supply glut.

ENERGY BRIDGE
"We are establishing a reliable energy bridge between our countries, which will be developing the interests of both Russia and India," Sechin said.

A consortium of Oil India, Indian Oil Corp and Bharat PetroResources (BPRL), a unit of Bharat Petroleum Corp, has bought 29.9 percent stake in Rosneft's Taas-Yuriakh field.
The companies will together pay $1.121 billion for their share in the operation and $180 million each for future capital expenditure, a source with knowledge of the deal said.
Meanwhile, India's Oil and Natural Gas Corp signed an initial deal to raise its stake in the Vankor project to 26 percent from 15 percent, while the other three companies could together pick up 23.9 percent.

A final deal for Vankor will be signed in June, sources told Reuters last week.
If the deals go through, Rosneft will retain 50.1 percent of Vankor, which produced 22 million tonnes of oil in 2014, representing about a tenth of the company's total output.
Vankor's oil is shipped to Asia, mostly to China.
Indian companies could pay close to $3 billion for boosting their Vankor stake, based on the price ONGC paid for its 15 percent stake in the project, an ONGC source told Reuters.
IOC-Oil India-BPRL also signed a preliminary deal to buy a stake in Rosneft's Vankor cluster - a separate group of small oil fields.